रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर ने कहा कि अगले साल फिलाडैल्फिया में होने वाले रॉयल रम्बल पीपीवी में विमेंस रॉयल रम्बल मैच कराने को लेकर बात चल रही है। WWE में लगातार विमेंस रैसलरों के प्रदर्शन और मैच के स्तर में सुधार आता जा रहा है। साशा बैंक्स, शार्लेट और बैकी लिंच जैसी महिला रैसलर्स ने पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छा काम कर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सही मायनों में कहा जाए तो इन तीनों स्टार्स के मेन रोस्टर में आने के बाद ही विमें रेवोलूशन की शुरुआत हुई है। WWE की विमेंस रैसलर्स ने कई यादगार मैच दिए हैं। भले ही रैसलमेनिया 32 में हुए ट्रिपल थ्रैट मैच हो या फिर शार्लेट और साशा बैंक्स के बीच हैल इन ए सैल मैच, यहां तक कि ये दोनों ही रॉ और किसी पीपीवी को भी मेन इवेंट कर चुकी है। महिला रैसलरों को बढ़ावा देने के लिए WWE 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट आयोजित कराने जा रहा है, जहां दुनिया भर की करीब 32 रैसलर्स अपनी किस्मत आजमाएंगी। मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट WWE नेटवर्क पर दिखाया जाएगा। विमेंस रॉयल रम्बल मैच के बारे में हाल ही में बैकी लिंच ने 'द अमारिलो ग्लोब न्यूज़' से बात की थी। बैकी लिंच से पूछा गया था कि क्या उन्हें लगता है कि विमेंस रॉयल रम्बल मैच देखने को मिलेगा। इस सवाल का जवाब देते हुए बैकी लिंच ने कहा, "मेरा मानना है कि कभी ऐसा टाइम जरूर आएगा, जब विमेंस रॉयल रम्बल मैच होगा। जुलाई महीने में 32 महिलाओं रैसलरों के लिए मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट होगा। इसके बाद में NXT में कुछ और महिला रैसलर्स देखने को मिलेंगी। आने वाले 1-2 सालों में जरूर विमेंस रॉयल रम्बल मैच होगा और ऐसा भी हो सकता है कि विमेंस के लिए टैग टीम टाइटल हो।" अभी रॉयल रम्बल को होने में करीब 6 महीने का समय रहता है। विमेंस रॉयल रम्बल मैच होगा या नहीं, इस बारे में आखिरी फैसला WWE को लेना है। अगर WWE में विमेंस रैसलरों की संख्या अच्छी रही, तो मैच कराया जा सकता है।