Cagesideseats, के मुताबिक WWE ऑफिशियल्स रैसलमेनिया 33 में चैंपियनशिप को लेकर ट्रिपल थ्रैट मैच पर विचार कर रहे हैं जिसका हिस्सा ब्रे वायट, ल्यूक हार्पर और रैंडी ऑर्टन होंगे। रैंडी ऑर्टन ने वायट फैमिली को अक्टूबर में ज्वाइंन किया था। जिसके बाद से उनका झगड़ा ल्यूक हार्पर के खिलाफ देखने को मिल रहा है। वहीं टैग टीम चैंपियनशिप के दौरान भी रैंडी और हार्पर के बीच भिड़ंत देखी गई थी। जब वायट फैमिली अमेरिकन अल्फा से बेल्ट हार गई थी तब रैंडी ने हार्पर को हार का जिम्मेदार बताया था। दरअसल, मामला ये है कि रॉयल रंबल में भी हार्पर ने वायट फैमिली पर अटैक किया था जिसके बाद साफ हो गया था कि ल्यूक अब इसका हिस्सा नहीं है। इस हफ्ते की स्मैकडाउन में चैंपियनशिप मैच से पहले भी हार्पर ने ब्रे वायट पर हमाल किया था। इस हफ्ते की स्मैकडाउन में बैटल रॉलय का एलान किया है। इस मैच के विजेता के रुप में पहले से ही ल्यूक हार्पर को देखा जा रहा है। अगर हार्पर बैटल रॉल जीत जाते है तो इसमें कोई शक नहीं होगा कि वो रैसलमेनिया में ब्रे वायट को चैलेंज करेंगे। रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर अगर ट्रिपल थ्रैट मैच को रखना है तो कंपनी को ज्यादा काम करना होगा। दूसरी ओर स्मैकडाउन के एपिसोड में रैंडी ने ग्रैंड स्टेज पर ब्रे वायट से लड़ने से इंकार कर दिया है जिसके कारण स्ट्रोरीलाइन में कई ट्विस्ट देखे गए। रैंडी अगर नहीं लड़ते तो हार्पर विकल्प के रुप में ब्रे वायट के खिलाफ रैसलमेनिया में लड़ेंगे। हालांकि इन सबसे पर्दा स्मैकडाउन में उठेगा क्योंकि वहीं सुपरस्टार का मन बदल सकता है या फिर कंपनी भी कुछ बदलाव कर सकती है। वैसे ट्रिपल थ्रैथ मैच एक अच्छा विचार है लेकिन बेहतर होगा कि रैसलमेनिया से पहले WWE कुछ ऐसे प्लैन्स सामने लेकर आए जिसको देखर फैंस को रैसलमेनिया 33 पसंद आए ।