इस समय जिंदर महल स्पोर्ट्स इंटरटेनमेंट में सबसे चर्चित हस्ती हैं। क्योंकि उन्होने रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की है। कई फैंस इस बात से चौंक गए है, और कई फैंस WWE के इस कदम से नाराज है। केज साइट सीट के अनुसार ये बात सामने आ रही है कि, WWE ने ये इसलिए किया तांकि सोशल मीडिया पर उनका वर्चस्व एक बार फिर ऊंचा उठ जाए। जिंदर महल के ऊपर WWE ने भरोसा दिखाया तांकि उनकी वजह से सोशल मीडिया पर चारों तरफ छाए रहे। जिंदर महल ने एक महीने पहले सिक्स पैक चैलैंज मैच में जीत दर्ज कर सभी को चौंंका दिया। इस मैच में जीत हासिल कर उन्हें रैंडी ऑर्टन से मुकाबला करने को मिला। बैकलैश में रैंंडी ऑर्टन और जिंदर महल के बीच चैंपियनशिप मैच भी हुआ। सिंग ब्रदर्स की दखलअंदाजी और उनकी सहायता के कारण जिंदर महल ने रैंडी को हरा दिया। हालांकि ये पहले किसी को यकीन नहीं हुआ लेकिन जब जिंदर महल के कंधों पर बैल्ट आ गई थी तब फैंस को यकीन हुआ की ऐसा हो गया। पिछले साल ब्रांड विभाजन के समय जिंदर महल की रॉ में वापसी हुई थी। इस साल जनवरी में जब तक उऩकी वो एंजो, कैस और रूसो की लड़ाई के बीच में नहीं आए तब तक उन्हें ज्यादा तवज्जो नहीं मिली थी। वहीं रैसलमेनिया 33 में जिंदर महल आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल के रनर अप भी थे। जब जिंदर महल की फाइट रैंडी से हुई तो पूरी दुनिया में वो छा गए। कई लोग इस बुकिंग से नाराज थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर जैसे कमेंट और लाइक की बरसात हो गई। सभी लोग जिंदर महल की चर्चा कर रहे है। यूट्यूब पर भी उनका जलवा दिखा। जिंदर महल के मैचों को लोगों ने कई बार देखा। इसके बाद WWE को लगा की जिंदर महल को चैंपियन बनाकर उनका निर्णय काफी अच्छा था।