The Bloodline: WWE में पिछले कुछ समय से द ब्लडलाइन (The Bloodline) फैक्शन को रोमन रेंस (Roman Reigns) लीड कर रहे हैं। अभी तक इस फैक्शन ने अच्छा काम किया लेकिन अब इसमें धीरे-धीरे फूट पड़ रही है। मौजूदा रिपोर्ट में अब बड़ी खबर सामने आ रही है।WWE WrestleMania 39 के बाद द ब्लडलाइन ग्रुप में और भी बवाल हो गया है। द उसोज़ को सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना करना पड़ा। उसोज़ को रीमैच भी मिला लेकिन फिर भी हार मिली। रोमन रेंस अब बहुत गुस्से में नज़र आ रहे हैं। पिछले हफ्ते WWE SmackDown में रेंस ने अपना गुस्सा दिखाया था।Xero News ने अपनी बड़ी खबर अपनी रिपोर्ट में दी है। रिपोर्ट के अनुसार द ब्लडलाइन बहुत जल्द टूट सकती है। कहा ये भी गया है कि SummerSlam 2023 में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का मुकाबला द उसोज़ के साथ हो सकता है। ये बहुत बड़ी बात रिपोर्ट में कही गई है।Xero News@NewsXeroCurrently there is talks ofRoman/Solo vs UsosAt SummerslamThe MITB case as will be used for a cash in on the WHC20819WWE Night of Champions में Roman Reigns का होगा बड़ा मुकाबलाSmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड में संकेत मिल गए थे कि द ब्लडलाइन में बहुत जल्द फूट पड़ जाएगी। रोमन रेंस ने जिमी उसो के ऊपर हाथ उठाया था। इसके बाद जे उसो ने माफी मांगी थी। पॉल हेमन ने WWE Night of Champions में रोमन और सोलो सिकोआ का मैच सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के खिलाफ तय कर दिया था। इसके बाद उसोज़ बहुत गुस्से में दिखे थे।Night of Champions में होने वाले टैग टीम मैच में बहुत बवाल देखने को मिल सकता है। उसोज़ यहां पर रोमन रेंस और सिकोआ के खिलाफ जा सकते हैं। आने वाले कुछ हफ्ते बहुत ही मजेदार होंगे। SummerSlam 2023 में सिकोआ और रेंस का मुकाबला उसोज़ के साथ होगा तो फिर मजा आएगा। अभी की स्थिति के हिसाब से लग भी रहा है कि ये मैच हो सकता है। रोमन अब पूरी तरह सिकोआ की साइड दिख रहे हैं।Pro Wrestling Finesse@ProWFinesseThe levels of disrespect from Roman Reigns in these shots are absolutely insane.3136240WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।