WWE ने Roman Reigns के लिए बनाया बहुत ही जबरदस्त प्लान, WrestleMania के बाद होगा दो Superstars के खिलाफ तगड़ा मैच?

WWE
WWE WrestleMania के बाद क्या होगा Roman Reigns के लिए प्लान?

Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय रेसलमेनिया (WrestleMania) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार WWE ने ट्राइबल चीफ के लिए बहुत ही जबरदस्त प्लान लिया है और वो साल के सबसे बड़े इवेंट के बाद भी चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल रह सकते हैं।

As of recently, WWE are currently deciding whether to go with Roman Reigns vs. Cody Rhodes vs. Seth Rollins for the Undisputed WWE Universal Championship or simply one of themFor Backlash,OrRhodes, Sami, KO vs. Reigns, Jimmy, Jey - non titles at Backlash.As of last night,… twitter.com/i/web/status/1…

Xero News की रिपोर्ट के अनुसार WWE अपने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Backlash में रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस vs कोडी रोड्स के बीच जबरदस्त ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट मेंशन किया गया है,

"अभी के मुताबिक WWE इस बारे में विचार कर रही है कि रोमन रेंस vs कोडी रोड्स vs सैथ रॉलिंस मैच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कराना है या कोडी रोड्स, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस vs द ब्लडलाइन"

आपको बता दें कि WWE ने हाल ही में ऐलान किया कि Backlash प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 6 मई को सैन जुआन, प्यूर्टो रिको में होने वाला है। सबसे खास बात यह है कि इस शो के होस्ट बैड बनी होने वाले हैं।

BREAKING: @sanbenito will host #WWEBacklash on Saturday, May 6, live from the Coliseo de Puerto Rico José Miguel Agrelot in San Juan, Puerto Rico.wwe.com/article/bad-bu…

WWE WrestleMania में क्या होगा Roman Reigns के मैच का अंत?

कोडी रोड्स और Roman Reigns पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में आमने-सामने आए थे। इस बीच दोनों ने ही एक दूसरे को धमकी भी दी थी, साथ ही रेंस ने पॉल हेमन की तरह डस्टी रोड्स को बीच में लेकर आ गए। यह दुश्मनी काफी ज्यादा पर्सनल हो गई है और दोनों ही स्टार्स पीछे हटने को तैयार नहींं है।

Roman Reigns को यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए 900 से ऊपर दिन हो चुके हैं और अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए भी उन्हें 300 से ऊपर दिन हो चुके हैं। पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि रोमन रेंस अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप को WrestleMania में कोडी रोड्स के खिलाफ हार सकते हैं। हालांकि जो रिपोर्ट्स हाल में सामने आ रही है उसे देखकर ऐसा कहना मुश्किल है कि रोमन रेंस इतनी जल्दी अपनी चैंपियनशिप हारेंगे।

अब देखना दिलचस्प होगा कि WWE Backlash में ट्रिपल थ्रेट मैच कराती है या नहीं। साथ ही रोमन रेंस बतौर चैंपियन इस इवेंट का हिस्सा बनते हैं या चैंपियनशिप हारने के बाद इस मैच का हिस्सा बनेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment