रैसलमेनिया का सप्ताह जहां रैसलिंग के लिए कुछ ख़ास लेकर आता है, वहीं अब WWE स्टार जैक रायडर के लिए भी ये हफ्ता काफी यादगार रहा है। उन्हें जहां रैसलमेनिया में टैग टीम चैंपियनशिप के मैच में शामिल होने का मौका मिला है, वहीं इसके अलावा उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सगाई की भी घोषणा कर दी है। उन्होंने इस बात की घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की है। गौरतलब है कि जैक रायडर काफी समय से फॉर्मर इम्पैक्ट स्टार चेल्सी ग्रीन को डेट कर रहे थे।जैक ने चेल्सी को उनके जन्मदिन पर शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे चेल्सी से स्वीकार कर लिया। चेल्सी ने इसी साल WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था। हाल में उन्होंने NXT के एक लाइव शो के दौरान इन-रिंग डेब्यू किया था। ऐसे में अब इस कपल के लिए आने वाले सप्ताह काफी रोमांचक होने वाले हैं। View this post on Instagram HE DID IT. Locked dowwwwn 💍 💎 A post shared by ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀CHELSEA GREEN (@chelseaagreen) on Apr 4, 2019 at 7:22pm PDTआपको बता दें कि हाल में ही जैक ने अपने पुराने साथी कर्ट हाकिंस के साथ फिर से जोड़ी बनाई थी। इस दौरान उन्होंने कर्ट को रिवाइवल से बचाया था। जिसक बाद ये दोनों स्टार्स एक बार फिर से साथ में आए थे। ऐसे में अब ये दोनों स्टार्स रिवाइवल के खिलाफ रैसलमेनिया में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फाइट करते हुए नज़र आएंगे। ऐसे में रायडर और कर्ट हाकिंस के पास एक बार फिर से चैंपियन बनाने का मौका है।She said Ooh Yeah! pic.twitter.com/kq9I44FgTa— Zack Ryder (@ZackRyder) April 5, 2019वहीं चेल्सी इस समय चोट की वजह से रिंग से दूर है। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने अपनी कलाई तोड़ ली थी, जिस वजह से वो इस समय रिंग से दूर है। अगर आप इन फोटोज को भी देखें तो आप खुद देखेंगे कि उन्होंने हाथ में ब्रास पहना हुआ है। फ़िलहाल स्पोर्ट्सकीड़ा की तरफ हम जैक रायडर और चेल्सी ग्रीन को बधाई देते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं