WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है इसलिए इस रेसलिंग कंपनी में सुपरस्टार्स की भरमार है। आपको बता दें, WWE के लाइव टूर की वजह से सुपरस्टार्स को काफी कम ब्रेक मिल पाता है। यही कारण है कि कई बार सुपरस्टार्स कंपनी में ही अपना लाइफ पार्टनर ढूढ़ लेते हैं। वर्तमान समय में कई ऐसे कपल्स हैं जो साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हालांकि, WWE में कपल्स को ऑन-स्क्रीन कभी-कभार ही साथ मिलकर काम करने दिया जाता है।हालांकि, जब भी WWE कपल्स को ऑन-स्क्रीन साथ मिलकर काम करने देती है तो कुछ बेहतरीन स्टोरीलाइंस देखने को मिलते हैं। कई बार ऐसा भी देखने को मिल चुका है कि जब WWE में स्टोरीलाइन के लिए ऑन-स्क्रीन जोड़ियां बना दी जाती है। WWE में जब भी कपल्स साथ काम करते हैं तो वो कई बार एक ही साथ एरीना में एंट्री लेते हैं और इस वजह से अब तक कई शानदार एंट्रेस देखने को मिल चुके हैं। इस आर्टिकल में हम WWE कपल्स के 5 ऐसे ही शानदार एंट्रेस का जिक्र करने वाले हैं।5- जिमी उसो और नेओमी ने WWE SmackDown में शानदार एंट्री ली थीJimmy @WWEUsos & @NaomiWWE 💙💙💙#JimmyUso #Naomi #SDLive #Wwe #SmackDownAB pic.twitter.com/Eq4YRMIbsZ— Laura Guinet 🐼🐨 (@lolotedu18) June 8, 2018जिमी उसो और नेओमी ने WWE SmackDown के एक एपिसोड के दौरान मिक्स्ड मैच चैलेंज में गोल्डस्ट और मैंडी रोज की टीम का सामना किया था। इस मैच के लिए नेओमी और जिमी उसो ने बड़े ही शानदार अंदाज में स्पेशल लाइट्स के बीच एरीना में एंट्री ली थी और उनका यह एंट्रेस फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया था।इसके बाद गोल्डस्ट और मैंडी रोज ने भी एरीना में एंट्री ली और इन दोनों टीम्स के बीच शानदार एक्शन देखने को मिला था। अंत में, जिमी उसो ने गोल्डस्ट को फ्रॉग स्पैलश देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी थी। वर्तमान समय में भी जिमी उसो SmackDown का हिस्सा हैं और नेओमी ने भी हाल ही में ब्लू ब्रांड जॉइन किया है। उम्मीद है कि जल्द ही नेओमी द ब्लडलाइन में जिमी उसो को जॉइन करेंगी।