26 जनवरी हर एक भारतीय के लिए काफी खास दिन होता है, क्योंकि आज ही के दिन 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था। इसी वजह से इस खात दिन को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। जहां इस समय पुरे देश में इस समय खुशियां मनाई जा रही है, तो हर के त्योहार की तरह वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) ने इस खास दिन भी WWE यूनिवर्स और खासतौर पर भारत के वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर, WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स, द न्यू डे (जेवियर वुड्स, कोफी किंग्सटन और बिग ई), क्रूजरवेट डिवीजन के अहम मेंबर ड्रू गुलक और 16 बार के चैंपियन रह चुके जॉन सीना ने भारतीय फैंस को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। जॉन सीना ने खास दिन पर कहा, "हैलो WWE यूनिवर्स मैं 16 बार WWE चैंपियन रह चुका जॉन सीना आप सबको गणतंत्र दिवस की बधाई देना चाहता हूं। इस दिन को एंजॉय करें।" हाल ही में WWE में साइन किए गए भारतीय मूल के सुपरस्टार सौरव गुर्जर ने भी भारतीय फैंस को बधाई दी। उन्होंने कहा, "मैं अपने सभी भारतीय भाइयों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूं। इस दिन को धूम धाम से सेलिब्रेट करें और साफ-सफाई बनाए रखे।" WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने कहा, "आप सबको गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई। इस दिन को फिनिमोमिनल बनाए।"