WWE में WrestleMania के बाद क्या होगा? रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

triple h post wrestlemania plans
ट्रिपल एच ने WrestleMania 39 के बाद के लिए बड़े प्लान तैयार किए

WWE: WWE WrestleMania 39 अब कुछ ही दिनों की दूरी पर है, जहां रोमन रेंस (Roman Reigns) को कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। अब एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि क्रिएटिव टीम को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है कि रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के बाद किन स्टोरीलाइंस पर काम किया जाएगा।

Ad

Ringside News ने हाल ही में रिपोर्ट करते हुए कहा है कि Raw में Roman Reigns और कोडी रोड्स के प्रोमो को बहुत सावधानी से तैयार किया गया था। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि ट्रिपल एच ने WrestleMania 39 के बाद के लिए कई लॉन्ग-टर्म प्लान तैयार किए हुए हैं, जो मेनिया के खत्म होने के बाद ही उजागर हो पाएंगे।

इन प्लान्स के बारे में द गेम और क्रिएटिव टीम के कुछ टॉप मेंबर्स को जानकारी है, लेकिन टीम के अन्य मेंबर्स को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। एक तरफ पॉल हेमन ने ब्रांडी रोड्स, वहीं रोमन ने डस्टी रोड्स का जिक्र कर दुश्मनी को पर्सनल लेवल पर ले जाने की कोशिश की थी। इसलिए लोग ये भी जानना चाहेंगे कि मेनिया के बाद रोड्स और रेंस को किस तरीके से बुक किया जाता है।

WWE WrestleMania वीकेंड में रे मिस्टीरियो को डॉमिनिक पर अटैक करते देखना चाहते हैं टेडी लॉन्ग

WWE ने हाल ही में ऐलान किया था कि इस साल रे मिस्टीरियो को हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया जाएगा। इस समय रे के बेटे, डॉमिनिक मिस्टीरियो ने उनकी मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं और WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज भी किया है, लेकिन अभी तक कई बार उकसाए जाने के बावजूद दिग्गज सुपरस्टार ने डॉमिनिक पर अटैक नहीं किया है।

The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर टेडी लॉन्ग ने इस स्टोरीलाइन पर चर्चा करते हुए कहा:

"ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है, Hall of Fame सेरेमनी आमतौर पर बिना किसी दखल के पूरी होती देखी गई हैं। मगर मैं वहां होता तो रे मिस्टीरियो की हॉल ऑफ फेम स्पीच के दौरान डॉमिनिक को बाहर बुलाता जो अपने पिता को घुटने टेकने पर मजबूर करते। वो इस तरह के सैगमेंट को ज्यादा गंभीरता से लेते हुए ऐसा करने से बच सकते हैं, लेकिन एक WrestleMania स्टोरीलाइन इस तरीके से अधिक दिलचस्प बन सकती है।"

youtube-cover
Ad

ट्रिपल एच के नए क्रिएटिव हेड बनने के बाद WWE यूनिवर्स ने स्टोरीलाइंस को सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि वो पोस्ट-WrestleMania सीजन को किस तरीके से बुक करते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications