WWE Current Champions Country Name: WWE हो या फिर कोई दूसरी रेसलिंग कंपनी उसमें उनके चैंपियन सबसे ज्यादा अहम होते हैं। हर कंपनी में अलग-अलग चैंपियनशिप होती हैं, जिसे अलग-अलग सुपरस्टार जीतते हैं। WWE में भी डिवीजन के हिसाब से अलग-अलग चैंपियनशिप मौजूद हैं। इस समय सिर्फ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को ही रॉ (Raw) एवं स्मैकडाउन (SmackDown) दोनों ब्रांड में डिफेंड किया जाता है।
पहले दोनों ब्रांड में वर्ल्ड चैंपियन और टैग टीम चैंपियंस भी सिर्फ एक ही थे, जिसे अनडिस्प्यूटेड चैंपियन के नाम से जाना जाता था। हालांकि, पिछले साल Night of Champions में Raw को अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप मिली और WrestleMania XL में दोनों ब्रांड को अपने-अपने टैग टीम चैंपियन भी मिल गए हैं।
मेन रोस्टर में इस समय 9 मुख्य चैंपियनशिप मौजूद हैं, जिसमें Raw और SmackDown ब्रांड के पास 4-4 चैंपियंस हैं। इसके अलावा एक चैंपियनशिप दोनों ब्रांड की हैं। Raw ब्रांड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप, आईसी चैंपियनशिप और वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप हैं। SmackDown की बात की जाए, तो उनके पास अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप, विमेंस चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप हैं।
आपको बता दें कि इस समय कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन, 'रिंंग जनरल' गुंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, नए जजमेंट डे की लिव मॉर्गन विमेंस वर्ल्ड चैंपियन, नाया जैक्स विमेंस चैंपियन, ब्रॉन ब्रेकर आईसी चैंपियन, एलए नाइट यूएस चैंपियन, अनहोली यूनियन की आईला डौन और एल्बा फायर विमेंस टैग टीम चैंपियंस, नए जजमेंट डे के फिन बैलर और जेडी मैकडॉना वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस और ब्लडलाइन के टामा टोंगा और जेकब फाटू टैग टीम चैंपियंस हैं।
फैंस को यह बात जानकर हैरानी होगी कि WWE के मौजूदा चैंपियंस सभी एक देश से नहीं हैं, बल्कि मौजूदा 12 चैंपियंस 6 अलग देश के हैं। इस समय कंपनी में अमेरिका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, टोंगा, आयरलैंड और टोंगा जैसे देशों के सुपरस्टार्स भी चैंपियंस हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मौजूदा चैंपियन किस देश से आते हैं।
WWE के कौन से चैंपियंस किन देशों से आते हैं?
1) अनडिस्प्यूटेड चैंपियन - कोडी रोड्स (अमेरिका), अप्रैल 2024
2) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन - गुंथर (ऑस्ट्रिया), अगस्त 2024
3) विमेंस वर्ल्ड चैंपियन - लिव मॉर्गन (अमेरिका), मई 2023
4) विमेंस चैंपियन - नाया जैक्स (ऑस्ट्रेलिया), अगस्त 2024
5) आईसी चैंपियन - ब्रॉन ब्रेकर (अमेरिका), अगस्त 2024
6) यूएस चैंपियन - एलए नाइट (अमेरिका), अगस्त 2024
7) विमेंस टैग टीम चैंपियंस - आईला डौन (यूके) और एल्बा फायर (यूके), जून 2024
8) वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस - फिन बैलर (आयरलैंड) और जेडी मैकडॉना (आयरलैंड), जून 2024
9) टैग टीम चैंपियंस - जेकब फाटू (अमेरिका) और टामा टोंगा (टोंगा), अगस्त 2024