WWE में इस समय हर कोई ड्राफ्ट की ही चर्चा कर रहा है। स्मैकडाउन (SmackDown) में पिछले हफ्ते ड्राफ्ट की शुरुआत हुई थी और इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के साथ ड्राफ्ट का आधिकारिक तौर पर अंत भी हो जाएगा। हालांकि ड्राफ्ट में लिए गए फैसले क्राउन ज्वैल (Crown Jewel) इवेंट के बाद ही लागू होंगे।ड्राफ्ट की जब बात होती है तो हर कोई यह ही सोचता है कि WWE अपने मौजूदा चैंपियंस को किस तरह बुक करेगा और क्या वो अपने ब्रांड में बने रहेंगे या फिर उनके ब्रांड में बदलाव देखने को मिल सकता है।WWE India@WWEIndiaThe 2021 #WWEDraft continues tomorrow on #WWERaw! Your predictions? @SonySportsIndia8:49 AM · Oct 4, 2021124The 2021 #WWEDraft continues tomorrow on #WWERaw! Your predictions? @SonySportsIndia https://t.co/22V1AEC3bMWWE SmackDown में हुए ड्राफ्ट के पहले दिन 7 चैंपिंयस की किस्मत का फैसला हुआ। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को सबसे पहले ड्राफ्ट में चुना गया और अभी भी वो SmackDown का ही हिस्सा हैं। Raw ने सबसे पहले WWE चैंपियन बिग ई को चुना। इसके बाद SmackDown में Raw विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को ड्राफ्ट किया गया।Raw टैग टीम चैंपियंस रैंडी ऑर्टन और रिडल एवं WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस रिया रिप्ली- निकी A.S.H को भी Raw में ही ड्राफ्ट किया गया। अभी तक सिर्फ एक चैंपियन के ब्रांड में बदलाव देखने को मिला है।अब Raw में भी 5 चैंपियंस की किस्मत का फैसला होना है और देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा चैंपियन किस ब्रांड में जाएगा। इस आर्टिकल में उन्हीं चैंपियंस के संभावित ब्रांड के ऊपर नजर डालेंगे।#) WWE यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट और आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुराDamian Priest 🏹@ArcherOfInfamyWith the #WWEDraft tomorrow night, I've been thinking a lot about the possibility of moving to #SmackDown... Wherever I end up, I'm still going to work hard, play harder and #LiveForever while defending my #USTitle 🏹10:03 AM · Sep 30, 20214014329With the #WWEDraft tomorrow night, I've been thinking a lot about the possibility of moving to #SmackDown... Wherever I end up, I'm still going to work hard, play harder and #LiveForever while defending my #USTitle 🏹 https://t.co/SV0KmgCmeGRaw और SmackDown में शामिल मिड कार्ड चैंपियनशिप यूएस और आईसी टाइटल किस ब्रांड में रहेंगे इस बात का फैसला रेड ब्रांड के शो में हो जाएगा। इस समय यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट Raw, तो आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा SmackDown का हिस्सा हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स काफी समय से ही अपने-अपने ब्रांड में बने हुए हैं।इसी वजह से अगर दोनों सुपरस्टार्स के ब्रांड में बदलाव किया जाता है, तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए। शिंस्के नाकामुरा और डेमियन प्रीस्ट को दूसरे ब्रांड में जाने से काफी फायदा हो सकता है। मौजूदा समय में इन दोनों ही सुपरस्टार्स के पास कोई खास स्टोरीलाइन नहीं है और निश्चित ही अलग ब्रांड में जाने से नई और फ्रेश स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती हैं। फैंस भी नाकामुरा को Raw में, तो प्रीस्ट को SmackDown में देखना चाहते हैं।