इस समय की खबरों के मुताबिक डेनियल ब्रायन 4 सितम्बर वाले स्मैकडाउन का हिस्सा बनेंगे जो डेट्रॉइट में होगा। इसकी वजह हैं वो पोस्टर्स जो हमें देखने को मिल रहे हैं। इसके बाद उनका कॉन्ट्रेैक्ट खत्म हो जाएगा। लेकिन उम्मीद अब ये जताई जा रही है कि ये सुपरस्टार दोबारा इसके बाद कॉन्ट्रैक्ट साइन करेगा। 2016 में इंजरी की वजह से रिंग से बाहर रहे डेनियल को रैसलमेनिया 34 से पहले वापसी का मौका मिला। जहां उन्होंने केविन ओवंस और सैमी जेन की टैग टीम का मुकाबला शेन मैकमैहन के साथ किया। इससे पहले जब ब्रैंड स्प्लिट हुआ तो हर शो में एक कमिश्नर और जनरल मैनेजर था, जिसमें से डेनियल ब्रायन ब्लू ब्रैंड में आ गए थे। वो अब एक फुल टाइम परफ़ॉर्मर हैं जबकि उनकी जगह पेज ने ले ली है। वो एक लाइट शिड्यूल को लेकर बातचीत कर रहे हैं तांकि वो और समय घर को दे सकें और इसी वजह से उन्होंने अब तक कम्पनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया है। हालांकि अब चूंकि उनका नाम उस स्मैकडाउन के पोस्टर में है जिस समय उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका होगा तो ये कयास लगने लगे हैं कि वो जल्द ही कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लेंगे। डेनियल और केन की टीम एक्सट्रीम रूल्स में बल्जिन ब्रदर्स के साथ लड़ेगी। एक कयास ये भी हैं कि अगर डेनियल कम्पनी के साथ साइन करते हैं तो वो मिज़ के साथ एक कहानी का हिस्सा बनेंगे, जिसकी शुरुआत आज से 2 साल पहले हुई थी। उस समय ब्रायन स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर थे और टॉकिंग स्मैक नाम के शो में अपनी राय दे रहे थे। वो और रैने यंग एक साथ थे जब मिज़ ने आकर उस शो में डेनियल पर तंज कसा कि वो डरपोक हैं, रिंग से रिटायर हो गए और ऐसी ही कई और बातें थीं। इनके बीच वो सैगमेंट इस स्तर का रहा कि वो अगले ही पल फैंस और रैसलिंग के जानकारों के बीच चर्चा का विषय बन गया। उस समय डेनियल ब्रायन वहां से चले गए,और फिर उनके बीच कोई बातचीत उस शो में नहीं हुई। ऐसी खबर आई कि इस सैगमेंट के बाद ब्रायन रिंग में वापसी करने वाले हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब डेनियल ने वापसी की उस समय मिज़ रॉ का हिस्सा थे और कर्ट एंगल के साथ एक सैगमेंट में उन्हें ये पता चला कि ब्रायन ने उनको ब्लू ब्रैंड में भेजे जाने की गुजारिश की है। उस समय ये लगा कि हम इनके बीच एक फिउड जल्द ही देखेंगे लेकिन इस राइटिंग तक उनके बीच कोई फिउड या एंगल नहीं हुआ है। ये उम्मीद है कि इनके बीच फिउड जल्द ही शुरू होगी और फैंस को आनंद मिलेगा। लेखक: शिवेन सचदेवा, अनुवादक: अमित शुक्ला