#2 क्या रेसलर्स के मुव्स से दर्द होता है?
Ad
आम लोगों को लगता है की रिंग इस तरह से बनाई जाती है की रेसलर्स को लड़ते हुए कोई दर्द ही नहीं होता है। एक हद तक ये बात सही भी है, लेकिन फिर हथियारों के इस्तेमाल की तरह यहाँ भी अच्छी ट्रेनिंग दे जाती है। कई सालों की मेहनत से वो आपस में एक-दूसरे को ज़्यादा नुकसान पहुँचाने से बचते हैं। सफ़ेद दिखने वाली सतह के ऊपर सफ़ेद रंग की मैट और उस मैट के नीचे लकड़ी होती है, ये लकड़ी स्प्रिंग के साथ इस तरह से लगाई जाती है की चोट कम लगे। इसके साथ ही रिंग के नीचे माइक लगाया जाता है ताकि रेसलर्स की आवाज़ आसानी से आए।
Edited by Staff Editor