#3 चोट कितनी असली होती हैं?
Ad
WWE में ऐसा आपने कई बार देखा होगा की एक पटकी के बाद रेसलर्स घूम घूम के गिरते हैं। यह सही में एक बड़ा शो है। इसको वर्ल्ड रेस्लिंग एंटरटेनमेंट वैसे ही नहीं बोलते है। हालांकि ऐसा एक भी रेसलर नहीं है जो कह सकता हो की उसे कभी भी गंभीर चोट नहीं लगी है। कभी-कभी ये चोटें आसान से मूव से लग जाती हैं। एक बार तो मिक फोलि की रीढ़ की हड्डी ऊपर से कूदने से टूट गई थी। स्ट्रेचर तो कभी-कभी छोटी सी चोट पे ही बुला ली जाती है, लेकिन ज़्यादातर ये मैच को गंभीर दिखाने के लिए ऐसे ही बुलाई जाती है। ये पता लगाने का की रेसलर सही में चोटिल है या नहीं, आप रेफ्री की शक्ल देखकर इसका पता लगा सकते हैं। अगर चोट असली है तो रेफ्री बैकस्टेज देखेगा और X का निशान अपने हाथों से बनाएगा। इसका मतलब है रेसलर सही में चोटिल है।
Edited by Staff Editor