#4 मैच की रिहर्सल कितनी बार की जाती है?
Ad
मैच का रिज़ल्ट हमेशा पहले से ही निर्णीत होता है। विनर इस बात पे चुना जाता है की लोग कैसे रिएक्ट करेंगे। हाँ, 60 परसेंट मैच रिहर्स किए जाते हैं, और बाकी मैच स्थिति देखकर डिसाइड होते हैं। रेसलर्स, रेफ्री यहाँ तक की कोमेनटेटर को भी सब पता रहता है। रेसलर्स कई बार एक-दूसरे से बात करते हैं, और इसे 'स्पॉट कॉलिंग' भी कहा जाता है। इसमें रेसलर्स आपस में ये बात करते हैं की अगला मूव कौन और क्या मारेगा। अगर आप कभी-कभी ध्यान से सुनें तो आपको पता चलेगा की रेसलर्स लड़ते हुए आपस में बात करते हैं।
Edited by Staff Editor