#5 खून असली होता है या नकली?
Ad
खून को काफी समय से रेस्लिंग में देखा जा रहा है। यहाँ कई प्रकार की थ्योरी हैं जो अपनी-अपनी तरीके से बताती है की खून कैसे निकलता है। इतना नकली खून कैसे निकल सकता है? क्या ये कैचअप है या कुछ और या ये खून की केप्सूल है? इंटरनेट कई प्रकार की बातों से भरा हुआ है। हालांकि सच ये है की जो खून हम मैच के दौरान देखते हैं वो 100% असली होता है। दरअसल होता ये है की रेफ्री अपने पास से रेसलर्स को ब्लेड देता है और फिर वो अपने माथे को थोड़ा सा काट लेते हैं। इससे खून बड़ी मात्रा में निकलता है, जिसे रेसलर अपने पूरे फेस में फैला देता है, और कुछ खून नीचे भी गिर जाता है। लेखक-विवेक पराशर, अनुवादक-नितीश उनियाल
Edited by Staff Editor