WWE डे 1 (Day 1) में बैकी लिंच (Becky Lynch) और लिव मॉर्गन (Liv Morgan) के बीच रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। दोनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन इस मैच में किया। खासतौर पर लिव मॉर्गन ने बैकी लिंच की हालत खराब कर दी थी। अंत में अधमरी हालत में बैकी लिंच ने मॉर्गन को हराकर ये मैच जीत लिया।WWE@WWEShe is what she says she is. 🐐#WWEDay1 #AndSTILL #BigTimeBecks8:52 AM · Jan 2, 20222025425She is what she says she is. 🐐#WWEDay1 #AndSTILL #BigTimeBecks https://t.co/Ga2cAE5C0NWWE दिग्गज बैकी लिंच ने अपनी Raw विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड कीबैकी लिंच और लिव मॉर्गन के बीच कुछ हफ्ते पहले Raw में भी चैंपियनशिप मैच हुआ था। इस मैच में बैकी लिंच ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली थी। लिव मॉर्गन की हार से सभी निराश हुए थे। इसके बाद फिर से लिव मॉर्गन ने बैकी लिंच को चुनौती दी थी। फैंस ने भी लिव मॉर्गन का बहुत सपोर्ट किया।बैकी लिंच ने Day 1 में हुए इस मैच में शुरूआत से ही माइंडगेम खेलना शुरू कर दिया था। लिव मॉर्गन ने भी बैकी लिंच के ऊपर शुरूआत से ही हमला करना शुरू कर दिया था। फैंस भी इस दौरान बैकी लिंच को बू कर रहे थे। लिव मॉर्गन ने इस मैच बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। बैकी लिंच मैच के दौरान भी काफी निराश नजर आईं। लिव मॉर्गन ने कई अच्छे मूव्स से बैकी लिंच की हालत खराब कर दी थी। टॉप रोप्स से लिव ने इस बार काफी अच्छे मूव्स बैकी लिंच को लगाए।मैच का अंत भी काफी रोचक रहा। लिव ने अपने सबमिशन से लिंच की हालत खराब कर दी थी। बैकी लिंच ने यहां पर अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और मॉर्गन को अपने जाल में फंसा लिया। बैकी लिंच ने अपना शानदार फिनिशिंग मूव लगाया और मैच जीत लिया। हार के बाद रिंग में लिव मॉर्गन की आंखों से आंसू छलक पड़े। बैकी लिंच की जीत पर फैंस भी खुश नजर नहीं आए थे। खैर लिव मॉर्गन इस बार भी चैंपियनशिप अपने नाम नहीं कर पाईं। शायद ये उनके पास चैंपियनशिप जीतने का अंतिम मौका था। अब देखना होगा कि बैकी लिंच को Raw में कौन चुनौती देगा। फैंस जरूर चाहेंगे कि एक बार फिर लिव मॉर्गन ही बैकी लिंच को चुनौती दें।WWE@WWEIs @BeckyLynchWWE going to tap?!?!#WWEDay1 @YaOnlyLivvOnce8:51 AM · Jan 2, 2022962167Is @BeckyLynchWWE going to tap?!?!#WWEDay1 @YaOnlyLivvOnce https://t.co/UkuopR5jDV