Create

Day 1 में WWE हॉल ऑफ फेमर ने वापसी कर मचाया बवाल, दिग्गज ऐज ने स्पीयर मारकर पूर्व चैंपियन को बुरी तरह हराया

WWE डे 1 (Day 1) में ऐज ने बड़ी जीत हासिल की
WWE डे 1 (Day 1) में ऐज ने बड़ी जीत हासिल की

WWE डे 1 (Day 1) में दिग्गज ऐज (Edge) और पूर्व चैंपियन द मिज (The Miz) के बीच शानदार सिंगल मैच देखने को मिला। इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स ने अपना अनुभव दिखाया। मिज की पत्नी मरीस ने भी काफी दखलअंदाजी की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में WWE दिग्गज बेथ फ़ीनिक्स (Beth Phoenix) ने वापसी की और इसका फायदा उठाकर ऐज ने मैच जीत लिया।

WWE दिग्गज बेथ फ़ीनिक्स ने की वापसी

ऐज और द मिज की राइवलरी को WWE ने शानदार अंदाज में बिल्ड किया। कुछ हफ्ते पहले Raw में इस राइवलरी की शुरूआत हुई थी। इसके बाद से लगातार दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। द मिज ने ऐज के खिलाफ माइंडगेम इस दौरान खेला और इसमें उनकी पत्नी मरीस ने साथ दिया था। Raw के पिछले हफ्ते के एपिसोड में जरूर ऐज ने द मिज और मरीस की बेइज्जती की थी।

द मिज और ऐज के इस मैच का इंतजार सभी फैंस कर रहे थे। दोनों ने शानदार मुकाबला फैंस को दिया। अनुभव के हिसाब से भी देखा जाए तो दोनों काफी पुराने रेसलर है। इस मैच में दोनों ने एक-दूसरे को काफी मूव्स लगाए लेकिन हार किसी ने नहीं मानी। मरीस ने भी बहुत बार इस मैच में दखलअंदाजी की। फैंस पूरी तरह इस दौरान ऐज को चीयर कर रहे थे। ऐज ने कई बार द मिज को अपना लॉक लगाया। मरीस ने हर बार द मिज को बचाया।

मैच का अंत भी रोचक रहा। मरीस ने ऐज के ऊपर बाहर से हमला किया और द मिज ने अपना फिनिशिंग मूव लगा दिया। हालांकि ऐज ने हार नहीं मानी। इसके बाद WWE दिग्गज बेथ फ़ीनिक्स और ऐज की पत्नी ने वापसी कर मरीस को एरीना से भगा दिया। ऐज ने इसका फायदा उठाया और द मिज को स्पीयर मारकर जीत हासिल की। ऐज और बेथ फ़ीनिक्स ने इसके बाद रिंग में जबरदस्त अंदाज में जश्न मनाया। अब ये राइवलरी आगे बहुत ही शानदार होगी। WWE के आने वाले इवेंट में टैग टीम मैच देखने को मिल सकता है। द मिज को अपनी हार पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं हो रहा है। मरीस ने भी इस मैच में काफी दखलअंदाजी की लेकिन कोई फायदा अंत में नहीं हुआ।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment