WWE Day 1 की शुरूआत में हुआ शानदार मैचWWE डे 1 (Day 1) की शुरूआत में द उसोज ने अपनी स्मैकडाउन (SmackDown) टैग टीम चैंपियनशिप को द न्यू डे के खिलाफ डिफेंड किया। रोमन रेंस के बिना द उसोज ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया और जीत हासिल की। मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स ने शानदार काम किया। मैच के अंत तक फैंस की नजरें इस पर बनी हुई थी। अंत में द उसोज ने अपने केमिस्ट्री के जरिए बड़ा मुकाबला जीता।WWE@WWEWHAT. A. MATCH. ☝️#AndStill #WWEDay16:58 AM · Jan 2, 20223041570WHAT. A. MATCH. ☝️#AndStill #WWEDay1 https://t.co/uSvRCwawiXWWE Day 1 में द उसोज ने SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप जबरदस्त अंदाज में डिफेंड कीमैच की शुरूआत में कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स ने अपना दबदबा बनाया। दोनों ने जिमी और जे उसो को शुरूआत में कोई मौका नहीं दिया। जिमी उसो और जे उसो ने पलटवार जरूर किया। एरीना में मौजूद फैंस इस मैच को देखकर काफी खुश हुए थे। जे उसो और जेवियर वुड्स ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। इस मैच में कई तरह के मोड़ आए। कई बार लगा कि न्यू डे नए चैंपियन बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।जेवियर वुड्स ने इस मैच में जे उसो को लगातार तीन बार पिन किया लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। कोफी किंग्सटन की हालत भी द उसोज ने खराब कर दी थी लेकिन जेवियर वुड्स ने आकर उन्हें बचा लिया। मैच के अंत में द उसोज ने अपना अनुभव दिखाया। दोनों ने हमेशाा की तरह अच्छा काम किया। दोनों ने चतुराई से पहले वुड्स को बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद कोफी किंग्सटन के ऊपर शानदार मूव लगाकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की।द उसोज ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो टैग टीम के बादशाह है। न्यू डे के पास भी चैंपियनशिप का ये अंतिम मौका था। अब शायद कुछ समय तक वो टैग टीम चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर रहेंगे। न्यू डे को कई मुकाबले पहले मिल चुके हैं। इस बार लगा था कि टाइटल में बदलाव देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। खैर Day 1 में द उसोज ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली है। फैंस ने भी शुरूआत में ही इस मैच का काफी मजा लिया।WWE@WWE👏👏👏👏👏👏👏#WWEDay1 @AustinCreedWins @TrueKofi @WWEUsos6:57 AM · Jan 2, 2022873176👏👏👏👏👏👏👏#WWEDay1 @AustinCreedWins @TrueKofi @WWEUsos https://t.co/cpoDfwDPEC