फ्लोरिडा के डेटोना बीच में हुए लाइव इवेंट में डब्लू डब्लू ई (WWE) के कई सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और फैंस को शा नदार मैच देखने को मिले। मेन इवेंट में रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच मैच देखने को मिला, तो इसके अलावा यूनिवर्सल चैंपियन 'द फीन्ड' ब्रे वायट ने अपनी चैंपियनशिप को आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड किया। पूर्व विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स को हार का सामना करना पड़ा। आइए नजर डालते हैं इवेंट में हुए सभी मैचों के नतीजों पर:-न्यू डे ने हैवी मशीनरी और द रिवाइवल को स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मुकाबले को जीतते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया। -निकी क्रॉस ने पूर्व विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स को हराया। -अली ने सिजेरो को सिंगल्स मुकाबले में शिकस्त दी। -'द फीन्ड' ब्रे वायट ने आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। -शॉर्टी जी ने सिंगल्स मुकाबले में ड्रू गुलेक को हराकर दर्ज की शानदार जीत। -बेली ने कार्मेला को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में हराते हुए बेहतरीन जीत दर्ज की और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। -मेन इवेंट मुकाबले में रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच बेहतरीन मैच देखने को मिला, जिसे अंत में रेंस ने जीता। #TheBigDog #RomanReigns 😍💜#WWELive #WWEDaytona 📸 blazed.s pic.twitter.com/okAEVHuFyN— RJ (@SFR_RR_inspired) December 9, 2019I hope THE BIG DOG @WWERomanReigns eats tonight at #WWEDaytona pic.twitter.com/aqx6iiXGFZ— Kyle (@FLWrestlingFan) December 8, 2019.@WWECesaro and @AliWWE just tore the house down. #WWEDaytona pic.twitter.com/P00ubdsKDS— Kyle (@FLWrestlingFan) December 9, 2019@ShinsukeN with @SamiZayn vs The Fiend @WWEBrayWyatt 📸🔥🔥 #WWEDaytona pic.twitter.com/LHjoQVI4wG— Kim (@kimberlasskick) December 9, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं