इस हफ्ते रॉ में डीन एम्ब्रोज़ की पत्नी रैने यंग ने इतिहास कायम कर दिया है। वैसे तो रैने WWE की पहली महिला पिछले हफ्ते ही बन गई थी जब उन्होंने कमेंट्री की थी। लेकिन अब वो फुल टाइमर कमेंट्री पर नजर आती रहेंगी। इस हफ्ते रॉ में उन्होंने शुरूआत कर दी है। रैने यंग अपने 2 और सहयोगियों माइक कोल और कोरी ग्रेव्स के साथ कमेंट्री टेबल पर नजर आईं थी। दरअसल रॉ के तीसरे कमेंटेटर जॉनाथन कौचमैन को कहीं जाना पड़ा था, उनकी गैरमौजूदगी में रैने यंग को कमेंट्री का जिम्मा दिया गया था। रैने ने बड़े शानदार तरीके से कमेंट्री का जिम्मा संभाला था। इसका फल उन्हें मिला और रॉ से पहले WWE ने इस बात का एलान कर दिया कि वो अब फुल टाइम कमेंट्री करती हुई नजर आएंगी। इसके बाद तो उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। खुद स्टेैफनी मैकमैहन ने उन्हें बधाई दी।
रैने यंग ने भी कमेंट्री की भूमिका अच्छी तरह निभाई। सभी ने उनकी तारीफ की। रैने यंग ने भी इसके बाद अपने दिल की बात सोशल मीडिया के जरिए सभी के सामने रखी। रैन यंग ने कहा,"कहां से मैं शुरूआत करूं कुछ समझ नहीं आ रहा है। मुझे अभी भी वो 6 साल पहले की बात याद है जब मैं WWE में ऑडिशन देने आई थी। मुझे अपने रोल के बारे में कुछ पता नहीं था।इस कंपनी के बारे में भी कुछ ज्यादा पता नहीं था।मेरा ऑडिशन भी कुछ खास नहीं हुआ था। मुझे आज भी वो सब याद है कि कैसे मैं नर्वस थी। मुझे इतनी बड़ी जिंदगी इसके बाद मिलने वाली है इसका मुझे बिल्कुल भी आइडिया नहीं था। मैं इतनी जल्दी सफलता की ऊंची उड़ान भर लूंगी ये कभी सोचा नहीं था। ये काम काफी अच्छा है। मैं अब इस नए काम के लिए काफी उत्सुक हूं।सभी को बहुत बहुत धन्यवाद। मेरा साथ जिन्होंने दिया उन्हें भी दिल से धन्यवाद।और सभी को प्यार।"
रैने यंग के साथ कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स और माइकल कोल ने उन्हें बधाई दी।