PWInsider ने डीन एंब्रोज को लेकर अपनी रिपोर्ट में बड़ी खबर छापी है। रिपोर्ट में डीन एंब्रोज के ऑरिजनल प्लान का खुलासा किया गया है। इस हफ्ते पहले रॉ में डीन एंब्रोज का मुकाबला मैकइंटायर केे साथ होने वाला था लेकिन बाद में प्लान बदल दिया गया और उनका मुकाबला जिगलर के साथ हुआ। डीन एंब्रोज ने 8 महीने बाद वापसी की है। उन्होंने समरस्लैम से पहले हुई रॉ में वापसी की। समरस्लैम में सैथ रॉलिंस के साथ वो थे। उनकी वजह से ही सैथ रॉलिंस नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। इस हफ्ते रॉ में ़डीन एंब्रोज का मुकाबला जिगलर के साथ हुआ था। इसी रॉ के मेन इवेंट में शील्ड का रीयूनियन भी हुआ। हालांकि अभी तक इस बार का खुलासा नहीं हुआ है कि डीन एंब्रोज और मैकइंटायर के मैच को क्यों बदल दिया गया। एंब्रोज और जिगलर के मैच कराने की वजह सामने अभी नहीं आई है। इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि मैकइंटायर को अभी WWE प्रोटेक्ट कर रहा है। और उनके लिए कोई बड़ा प्लान तैयार किया गया हो। क्योंकि जिगलर पहले जैसा अपना टैलेंट अब यहां दिखा रहे है।