हाल ही में रॉ में डीन एम्ब्रोज़ की पत्नी रैने यंग ने इतिहास कायम किया था। रैने WWE की पहली महिला बनीं जिन्होंने रॉ में कमेंट्री की। रैने यंग अपने 2 और सहयोगियों माइक कोल और कोरी ग्रेव्स के साथ कमेंट्री टेबल पर नजर आईं थी। दरअसल रॉ के तीसरे कमेंटेटर जॉनाथन कौचमैन को कहीं जाना पड़ा, उनकी गैरमौजूदगी में रैने यंग को कमेंट्री का जिम्मा दिया गया था। रैने ने बड़े शानदार तरीके से कमेंट्री का जिम्मा संभाला था। उनके रॉ में आकर कमेंट्री करने के बाद अब सवाल उठने लगे थे कि क्या वो हर हफ्ते कमेंट्री करती हुई नजर आएंगी? WWE विमेंस रैसलरों को खासा तवज्जो दे रहा है, ऐसे में क्या रैने यंग रॉ की पर्मानेंट कमेंटेटर बनने वाली हैं? जो भी लोग इस तरह के सवाल सोच रहे हैं, उन्हें थोड़ा धक्का लग सकता है। क्योंकि WWE ने अब उन्हें खास इनाम दिया है। रॉ में उन्होंने पार्ट टाइमर की भूमिका में कमेंट्री की थी लेकिन अब वो फुल टाइम कमेंट्री करती हुई नजर आएंगी। WWE ने सोशल मीडिया पर इस बात का एलान किया। और जैसे ही इस बात का एलान किया गया तो उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई।
View this post on Instagram
ट्वीटर पर भी कई दिग्गजों ने रैने यंग को बधाई दी।
रैने यंग ने भी अपनी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।