हाल ही में रॉ में डीन एम्ब्रोज़ की पत्नी रैने यंग ने इतिहास कायम किया था। रैने WWE की पहली महिला बनीं जिन्होंने रॉ में कमेंट्री की। रैने यंग अपने 2 और सहयोगियों माइक कोल और कोरी ग्रेव्स के साथ कमेंट्री टेबल पर नजर आईं थी। दरअसल रॉ के तीसरे कमेंटेटर जॉनाथन कौचमैन को कहीं जाना पड़ा, उनकी गैरमौजूदगी में रैने यंग को कमेंट्री का जिम्मा दिया गया था। रैने ने बड़े शानदार तरीके से कमेंट्री का जिम्मा संभाला था।
उनके रॉ में आकर कमेंट्री करने के बाद अब सवाल उठने लगे थे कि क्या वो हर हफ्ते कमेंट्री करती हुई नजर आएंगी? WWE विमेंस रैसलरों को खासा तवज्जो दे रहा है, ऐसे में क्या रैने यंग रॉ की पर्मानेंट कमेंटेटर बनने वाली हैं? जो भी लोग इस तरह के सवाल सोच रहे हैं, उन्हें थोड़ा धक्का लग सकता है। क्योंकि WWE ने अब उन्हें खास इनाम दिया है। रॉ में उन्होंने पार्ट टाइमर की भूमिका में कमेंट्री की थी लेकिन अब वो फुल टाइम कमेंट्री करती हुई नजर आएंगी। WWE ने सोशल मीडिया पर इस बात का एलान किया। और जैसे ही इस बात का एलान किया गया तो उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई।
ट्वीटर पर भी कई दिग्गजों ने रैने यंग को बधाई दी।
View this post on Instagram
SO DESERVED! This is so cool. She’s so cool. ? https://t.co/TNQneEgHEa
— Bayley (@itsBayleyWWE) September 10, 2018
I would like to think I had a hand in pushing this talented individual to lock down a more stable income for her household, but this isn’t about me. Congrats Renee. https://t.co/l7Ch5xZFhS
— Samoa Joe (@SamoaJoe) September 10, 2018
CONGRATULATIONS @ReneeYoungWWE ?? this is so awesome! Proud of you woman! https://t.co/WTypijBFyH
— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) September 10, 2018
I am so proud of @ReneeYoungWWE for becoming the first ever female commentator on #RAW! #YouDeserveIt! I can’t wait to hear her perspective every Monday Night! #Evolution pic.twitter.com/KAkxAvSPVm
— Stephanie McMahon (@StephMcMahon) September 10, 2018
रैने यंग ने भी अपनी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।BREAKING: Starting tonight, @ReneeYoungWWE will be the first woman to join the #RAW announce team full-time! https://t.co/UOG4FaAOxI
— WWE (@WWE) September 10, 2018
Published 10 Sep 2018, 20:30 ISTI am so so so insanely excited about this! To be the first woman to take over that chair that so many amazingly talented voices and personalities have sat in before me! Thank you to @VinceMcMahon @StephMcMahon @TripleH @MichaelCole and @WWEGraves (and MANY others) ❤️⚡️⚡️ https://t.co/fOKRKlheHE
— Renee Young (@ReneeYoungWWE) September 10, 2018