इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने फिन बैलर (Finn Balor) के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया। हालांकि, रोमन इस मैच में फिन बैलर को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे लेकिन जब वह पॉल हेमन के साथ वहां से जा रहे थे तो एरीना में कुछ वक्त के लिए रेड लाईट जली और डीमन किंग का थीम सांग भी सुनाई दिया। View this post on Instagram A post shared by Finn Balor FanPage (@finnfreeze)ऐसा लग रहा है कि डीमन किंग की जल्द ही WWE में वापसी होने वाली है। डीमन किंग आखिरी बार Super ShowDown 2019 में एंड्राडे के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि डीमन किंग की वापसी उनके फैंस के लिए काफी अच्छी खबर है।यह बात तो पक्की है कि डीमन किंग की वापसी से ब्लू ब्रांड शो का रोमांच दोगुना हो जाएगा। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में डीमन किंग की वापसी के बाद नहीं करनी चाहिए।4- WWE में डीमन किंग की हार नहीं होनी चाहिए View this post on Instagram A post shared by Finn Bálor Fanpage (@balor.xr)फिन बैलर के खतरनाक रूप डीमन किंग अभी तक WWE मेन रोस्टर में अनडिफिटेड हैं और आने वाले समय में भी उनकी मेन रोस्टर में हार नहीं होनी चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि हार से डीमन किंग के सुपरनैचुरल कैरेक्टर को काफी नुकसान हो सकता है। WWE में पहले द फीन्ड के साथ ऐसा देखने को मिल चुका है। जब WWE में द फीन्ड का डेब्यू हुआ था तो उस वक्त उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल था।हालांकि, कई हार से फीन्ड के कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ था और वर्तमान समय में उन्हें रिलीज किया जा चुका है। यही कारण है कि WWE में डीमन किंग की वापसी के बाद उन्हें हराने की गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। वैसे भी, डीमन किंग WWE में एकमात्र लोकप्रिय सुपरनैचुरल कैरेक्टर बचे हुए हैं।