WWE में डीमन किंग की वापसी के बाद 4 बड़ी गलतियां जो नहीं करनी चाहिए 

WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान डीमन किंग की वापसी के संकेत देने की कोशिश की गई थी
WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान डीमन किंग की वापसी के संकेत देने की कोशिश की गई थी

3- डीमन किंग का WWE में नियमित रूप से इस्तेमाल नहीं होना चाहिए

WWE मेन रोस्टर में फिन बैलर के पिछले रन के दौरान उनका डीमन किंग के रूप में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया गया था। इस वजह से डीमन किंग के मुकाबले में फिन बैलर का कैरेक्टर काफी कमजोर लगने लगा था। इसके बाद बैलर ने NXT में वापसी करके खोया हुआ मोमेंटम हासिल किया था।

यही कारण है कि फिन बैलर के कैरेक्टर को नुकसान से बचाने के लिए डीमन किंग की वापसी के बाद उनका नियमित रूप से इस्तेमाल नहीं होना चाहिए और उनका इस्तेमाल केवल खास मौकों पर ही करना चाहिए।

2- डीमन किंग का मिड कार्ड सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच कराने से बचना चाहिए

youtube-cover

डीमन किंग WWE मेन रोस्टर में आने के बाद बैरन कॉर्बिन और एंड्राडे जैसे मिड कार्ड सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं। हालांकि, इन सुपरस्टार्स को हराने के लिए फिन बैलर ही काफी है इसलिए डीमन किंग का इस्तेमाल करने का कोई मतलब नहीं बनता था।

हालांकि, इस वजह से डीमन किंग के कैरेक्टर को जरूर नुकसान हुआ था। यही कारण है कि इस बार डीमन किंग की WWE में वापसी के बाद उनका मिड कार्ड सुपरस्टार्स से मैच कराने से बचना चाहिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now