1- डीमन किंग को WWE में वर्ल्ड चैंपियन नहीं बनाना
जब फिन बैलर ने साल 2016 में WWE मेन रोस्टर में डेब्यू किया था तो डेब्यू के कुछ समय बाद ही उन्होंने SummerSlam 2016 में हुए पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस के खिलाफ जगह बना ली थी। इस मैच के बिल्ड अप के दौरान सैथ रॉलिंस ने फिन बैलर को उनके अंदर के डीमन किंग को बाहर लाने के लिए मजबूर कर दिया था। इसके बाद फिन बैलर SummerSlam 2016 में सैथ रॉलिंस को डीमन किंग के रूप में हराकर पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।
हालांकि, शोल्डर इंजरी की वजह से फिन बैलर को अगले दिन Raw में ही अपना टाइटल छोड़ने के लिए मजूबर होना पड़ा था। अब जबकि, डीमन किंग की वापसी होने वाली है उन्हें वर्ल्ड चैंपियन नहीं बनाना बहुत बड़ी भूल साबित हो सकती है। यही कारण है कि डीमन किंग को WWE में वापसी के बाद वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनाना चाहिए। फैंस को भी डीमन किंग के WWE टीवी पर वापसी करने के बाद उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए देखकर काफी खुशी होगी।