WrestleMania: WWE WrestleMania 40 के मेन इवेंट को लेकर कंपनी ने अभी से प्लान बनाना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल मेनिया में गुंथर (Gunther) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच मेन इवेंट मैच हो सकता है।
कोडी रोड्स के लिए ये साल अभी तक ठीकठाक रहा है। मेंस रॉयल रंबल मैच में उन्होंने वापसी की और विजेता बने। इसके बाद WrestleMania 39 में उन्होंने रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी। हालांकि वो जीतने में नाकाम रहे थे। सभी को लगा था कि रेंस की बादशाहत कोडी खत्म कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गुंथर ने भी मेनिया में शेमस और ड्रू मैकइंटायर को हराकर अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिटेन की थी।
कोडी की राइवलरी इस समय लैसनर के साथ चल रही है। Backlash 2023 में दोनों के बीच मैच हुआ था। कोडी को जीत मिली थी। Night of Champions में 27 मई को अब दोनों के बीच मैच होगा। इस मुकाबले में भी मजा आएगा। अभी तक कंपनी ने दोनों की राइवलरी को अच्छे से बिल्ड किया है।
WRKD रेसलिंग की रिपोर्ट के अनुसार WrestleMania 40 का मेन इवेंट कोडी रोड्स और गुंथर कर सकते हैं। कंपनी इसका प्लान बना रही है। इन दोनों का मुकाबला अगर नाईट-1 में होगा तब मेन इवेंट में हो सकता है। नाईट-2 में फिर रेंस को मेन इवेंट का मौका मिल सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि रेंस अगले साल मेन इवेंट मैच में नज़र नहीं आएं। अभी तक कोई भी चीज क्लियर नहीं हुई है।
WWE में Roman Reigns की बादशाहत कौन खत्म करेगा?
रोमन रेंस को चैंपियन के रूप में हजार दिन पूरे होने वाले हैं। 27 मई को ऐतिहासिक उपलब्धि कंपनी में वो हासिल करेंगे। सवाल ये खड़ा हो रहा है कि कौन उनकी बादशाहत खत्म करेगा। अभी भी कोडी रोड्स का नाम लिया जा रहा है। SummerSlam 2023 में रेंस और कोडी के बीच रीमैच की बात चल रही है। वहां पर कुछ नई कहानी देखने को मिल सकती है। Night of Champions में रेंस और सोलो सिकोआ का मुकाबला केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के साथ होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।