# मेलिना
मेलिना का डेब्यू साल 2005 में हुआ और उन्हें 2011 में WWE से रिलीज़ कर दिया गया था। इस दौरान वह 2 बार डीवाज़ चैंपियन भी बनीं। खैर रिलीज़ किए जाने के बाद उन्होंने कई अन्य रेसलिंग कंपनियों में काम किया
फिलहाल वो रेसलिंग से तो दूर हैं मगर वो हाल ही में हुए WWE रॉ रीयूनियन का हिस्सा रही थीं। जहाँ उन्होंने 24/7 टाइटल सैग्मेंट्स में एक रेफरी की भूमिका निभाई।
# ईव टोरेस
ईव टोरेस संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा यानी 3 बार डीवाज़ चैंपियन रही हैं। 2013 में रेसलिंग छोड़ने के बाद वो कुछ समय WWE एम्बेसडर भी रहीं।
खैर इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने पूर्ण रूप से प्रो रेसलिंग से संन्यास ले लिया था, उसके बाद वो कुछ फिल्म और कुछ टीवी शोज़ में अदाकारी कर चुकी हैं।
# एलिसा फॉक्स
एलिसा फॉक्स काफी लंबे अरसे से WWE के साथ जुड़ी रही हैं और साल 2010 में वह अपने करियर में पहली और आखिरी बार डीवाज़ चैंपियन बनीं।
WWE में उनका अधिकांश करियर एक मिडकार्ड सुपरस्टार के रूप में ही गुजरा है। पिछले कुछ समय से वो अमेरिकी टेलीविजन सीरीज टोटल डीवाज़ का हिस्सा रही हैं।