लगता है WWE और सीएम पंक के बीच के रिश्ते सुधरे नहीं है। कंपनी और सीएम पंक के बीच बिगड़ते रिश्ते का एक और मामला सामने आया है। इस बार सीएम पंक ने नहीं बल्कि कंपनी ने पंक के खिलाफ बड़ी बात की है। दरअसल वेबसाइट पोल रैंकिग में रैसलमेनिया में अंडरटेकर के मैच डाले गए है। और इसमें हर रैसलमेनिया में अंडरटेकर जिन-जिन सुपरस्टार्स के साथ लड़े उनका नाम है। लेकिन अंडरटेकर और सीएम पंक के बीच हुए रैसलमेनिया 29 के मैच में सीएम पंक का नाम नहीं डाला गया है। सीएम पंक का मुकाबला रैसलमेनिया 29 में अंडरटेकर के साथ हुआ था। और ये मैच काफी शानदार रहा। इसे फैंस ने काफी पसंद किया था। इस मैच से पहले पंक और पॉल हेमेन ने इस मैच को बिल्ड करने के लिए काफी कंट्रोवर्सियल वाली चीजें की थी।
पंक ने साल 2014 में हुए रॉयल रंबल के बाद WWE छोड़ दी थी। इसके बाद कंपनी और उनके रिश्ते बिगड़ गए। पंक ने इसके बाद कई इंटरव्यू में मैकमैहन फैमिली पर कई आरोप लगाए थे। अभी हाल ही में सीएम पंक एक पॉ़डकास्ट पर नजर आए थे।
वैसे ये पहली बार है जब WWE ने सीएम पंक को अनदेखा किया है। WWE की मैगजीन में इस मैच का भी कोई जिक्र नहीं है। इन दोनों के बीच में चीजें बिल्कुल भी ठीक नहीं जा रही है। 21 मई 2017 में स्मैकडाउन का एपिसोड शिकागो में होने वाला है। और हमेशा की तरह यहां पंक के नाम पर काफी चैंट सुनाई दे सकता है। पहले भी उनके नाम का चैंट हम वहां देख चुके है। फैंस को हमेशा ही उम्मीद रहती है कि सीएम पंक WWE में वापस आएंगे। लेकिन ऐसा लगता नहीं है क्योंकि आए दिन कंपनी और सीएम पंक के बीच के रिश्ते बिगड़ते जा रहे है। फिलहाल तो सीएम पंक का वापस आना नामुमकिन है।