कुछ समय से कयास लगाया गया जा रहा था कि WWE बड़े और पूर्व चैंपियन रे मिस्टीरियो को फिर से कंपनी में लाने की सोच रही है। Justin Barrasso of Sports Illustrated की रिपोर्ट के मुबातिक कंपनी का अब कोई मूड नहीं है कि वो रे मिस्टीरियो को फिर से कंपनी में जगह दे। रे मिस्टीरियो एक बड़े चर्चित सुपरस्टार है और लूचा अंडरग्राउंड का हिस्सा बने हुए है हालांकि अभी तक ये नहीं साफ है कि उनकी अगली जगह कौनसी होने वाली है। इससे पहले WWE रे मिस्टीरियो को बेसब्री से लाना चाहती थी लेकिन अब उन्होंने अपना मन बदल लिया है, क्योंकि हालही में रे मिस्टीरियो GFW के लोगों के साथ नजर आए थे। मिस्टीरियो की साथ कंपनी मैक्स मून करिदार लाने का सोच रही थी लेकिन अब मूड बदल गया है। सिर्फ इसी कारण से नहीं मिस्टीरियो को साइन करने का सुझाव कंपनी ने ड्रॉप किया है। मिस्टीरियो अब 42 साल के है उन्हें इतिहास में पहले भी चोट लगी थी हालांकि वो 3 बार के चैंपियन जरुर है। वहीं कंपनी अब मिस्टीरियो के साथ वहीं पुराना चोट का सिलसिला नहीं अपनाना चाहती है जो वो पहले कर चुकी है। जहां मिस्टीरियो ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा था कि उन्हें अपना करियर कंपनी में खत्म करना है वहीं अब इस मौके का अच्छा फायदा GFW उठा सकती है, शायद रे मिस्टीरियो इस कंपनी में डेब्यू कर सकते हैं। ब्रूस पिचर्ड के मुताबिक अगर मिस्टीरियो GFW में जाते है तो उस कंपनी को काफी फायदा होगा और उनका फ्यूचर भी सुरक्षित हो जाएगा। अभी तक इस मामले पर रे मिस्टीरियो की किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। देखना काफी दिलचस्प होगा कि तीन बार के पूर्व चैंपियन रे मिस्टीरियो का भविष्य अब किस तरफ जाता है। हालांकि फैंस फिर से मास्टर ऑफ 619 को रिंग में देखना चाहते हैं।