डैना ब्रूक WWE में बैकस्टेज हीट का अगला शिकार हो सकती हैं। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर की नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक, WWE ने रैसलमेनिया 33 में डैना के लिए बड़ी योजना बनाई थी, जिसमें शार्लेट फ्लेयर के साथ मैच और रॉ विमेंस चैम्पियनशिप के लिए मैच भी शामिल था। हालांकि, उन योजनाओं को WWE ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है। डैना ब्रूक रैसलमेनिया से पहले शार्लेट के लिए जॉबर का काम करती आईं और रैसलमेनिया में भी उनका कोई मैच नहीं है। डैना ब्रूक, शार्लेट की सहयोगी के रूप में काम करती हुई नज़र आई हैं। कुछ हफ्ते पहले साशा बैंक्स के खिलाफ मिली हार के बाद डैना की शार्लेट की खूब बेइज्जती की थी। डैना ने शार्लेट को एक सबक सिखाने के बारे में सोचा और ब्रुकलिन में हुए रॉ में मैच लड़ा। जिसमें डैना ब्रूक को शार्लेट के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। WON के मुताबिक, WWE ने शार्लेट के खिलाफ पे-पर-व्यू में डैना और शार्लेट के मैच कराने के बारे में सोचा था, लेकिन बाद में ये प्लैन टाल दिया गया, क्योंकि डैना ब्रूक दर्शकों पर कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पा रही थी। एक और मुद्दा यह हो सकता है कि डैना ने कुछ हफ्ते पहले रॉ पर बेली और शार्लेट के बीच हो रहे मैच में एक गलती कर दी थी। इसके बाद पिछले हफ्ते शार्लेट और डैना का रॉ में मैच देखने को मिला था। डैना के पास फिलहाल कोई रैसलमेनिया मैच नहीं है। रैसलमेनिया के बाद शार्लेट और डैना की लड़ाई की शुरुआत की जा सकती है और डैना को फेस बनाने के बारे में सोचा जा सकता है।