पिछले हफ्ते की रॉ में हमने देखा कि मैकइंटायर ने बैरन कॉर्बिन और बॉबी लैश्ले के साथ टीम बनाई थी। तीनों ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया था। उनके असली पार्टनर डॉल्फ जिगलर कहां थे ये सबसे बड़ा सवाल था। दरअसल पांव की इंजरी के कारण रॉ में डॉल्फ जिगलर मौजूद नहीं थे।हालांकि सबसे अच्छी बात ये है कि ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। और उनके जल्द वापस आने की उम्मीद है। कंपनी को लगातार ये झटके झेलना पड़ा रहा है। ब्रॉन स्ट्रोमैन भी बाहर हो चुके है।
डॉल्फ जिगलर पहले स्मैकडाउन में थे। सुपरस्टार शेकअप के बाद वो रॉ में आ गए । यहां उन्होंने मैकइंटायर के साथ जोड़ी बनाई। इसके बाद अभी तक उन्होंने हील के रूप में जबरदस्त काम किया है। जिगलर यहां आकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी बने। और साथ ही साथ रॉ टैग टीम चैंपियन भी रहे। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के फाइनल में भी वो पहुंच गए थे। लेकिन यहां शेेन मैकमैहन ने उन्हें हरा दिया था।
केजसाइट शीट्स के रिपोर्ट के अनुसार जिगलर की ओर से कोई निगेटिव खबर नहीं आई है। ये चोट ज्यादा सीरियस नहीं है। वो इस हफ्ते रॉ में वापसी करेंगे। अब देखना होगा कि वो अगर वापस आते है तो किसके साथ जाते है। क्योंकि पिछले हफ्ते लैश्ले, मैकइंटायर और कॉर्बिन साथ नजर आए थे।ये भी हो सकता है कि उन्हें कोई नया प्रतिद्वंदी मिल जाए। या फिर किसी के साथ पार्टनर वो बन जाए।
कल रॉ में जिगलर अगर आते है तो रॉ जबरदस्त होगी। वो किस सैगमेंट में आएंगे ये देखने वाली बात होगी। उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है तो इसलिए उन्हें रॉ में भी ध्यान देना होगा। फैंस उन्हें रिंग में जल्द से जल्द देखना चाहते है। मैकइंटायर के साथ उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। स्ट्रोमैन भी बाहर हो चुके है। अब उनका अगला निशाना कौन होगा ये देखने वाली बात होगी।
WWE की बड़ी खबरें के लिए यहां क्लिक करें