WWE में केन बहुत सालों से एक डरावने रैसलर के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे है और 'द बिग रेड मशीन' ने WWE यूनिवर्स को बेशुमार यादगार मोमेंट्स दिए हैं। वो कभी नॉर्मल रैसलर की तरह बिना किसी मास्क के WWE में नजर आते है तो कभी अपने पुराने अंदाज में डरावने मास्क के साथ। हाल ही में कुछ महीनों पहले हम केन को अपने ऑनस्क्रीन भाई अंडरटेकर के साथ ट्रिपल एच और शॉन माइकल की रिंग में पिटाई करते हुए देख चुके हैं। इसके बाद से केन WWE में दिखाई नहीं दिए। इससे पहले भी केन WWE रिंग में बहुत कम ही दिखाई दिया करते थे। शनिवार को WWE के लाइव इवेंट में 'डेविल्स फेवरेट मॉन्स्टर' दिखाई दिए, जो उनके निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित किया गया था। आपको बता दें कि केन अमेरिका मेें नॉक्स काउंटी के मेयर हैं। इस मौके पर WWE ने केन के नाम पर द नॉक्सविल फाउंडेशन को $100,000 का चैक दान किया। केन कभी भी WWE रिंग में ग्लेन जैकब्स के रूप में नहीं दिखाई दिए और वह पल था जो WWE यूनिवर्स के लिए लंबे समय तक संजोना था। View this post on Instagram Kane (aka @glennjacobstn) surprised #WWEKnoxville with a special appearance, and The Knoxville Public Safety Foundation a check for $100,000! A post shared by WWE (@wwe) on Jan 12, 2019 at 6:02pm PSTकेन ने इसके बाद में ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा कि ये WWE में उनका सबसे ज्यादा गर्व करने वाला पल था।My proudest moment in a @WWE ring. pic.twitter.com/nJtAoVuWUi— Glenn Jacobs (@GlennJacobsTN) January 13, 2019हालांकि यह देखा जाना चाहिए कि क्या केन आगामी रॉयल रंबल 2019 के 30 मैन रंबल मैच में शामिल होंगे, जो 27 जनवरी, 2019 को चेजफील्ड में होगा। इस रंबल मैच में केन के शामिल होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है और शायद वो आएंगे भी नहीं। अब तक जॉन सीना, डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस, समोआ जो, फिन बेलर, ड्रू मैकइंटायर, कॉफी किंग्स्टन, बिग ई, जेवियर वुड्स, अपोलो क्रूज़, बैरन कॉर्बिन, इलायस, जिंदर महाल, बॉबी लैश्ले, जैफ हार्डी, अल्मास, आर-ट्रुथ ने रॉयल रंबल 2019 में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है।Get WWE News in Hindi Here