WWE रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने हाल ही में ट्विटर पर पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन को एक मैच के लिए चैलेंज कर दिया है। बैकी लिंच इस प्रकार के काफी ट्वीट्स करती रहती हैं।बैकी लिंच ने रैसलमेनिया 35 में इतिहास रच दिया, जब उन्होंने एक साथ रॉ और स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप जीती। दरअसल WWE के इतिहास में पहली बार विमेंस मेन इवेंट हुआ, जिसमें शार्लेट फ्लेयर, रोड़ा राउज़ी और बैकी लिंच ने हिस्सा लिया था।रैसलमेनिया 35 के बाद उन्होंने कंपनी की सारी विमेंस रैसलर्स को चेतावनी दे दी थी कि वह अब अपनी दोनों बेल्ट्स को पे-पर-व्यू में डिफेंड करेंगी। हाल ही में सुपरस्टार शेक-अप के दौरान पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन बेली रॉ से स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट हो गईं। बेली ने ट्वीट करके बताया कि स्मैकडाउन लाइव उनके लिए अच्छा साबित हो सकता है।Smackdown is going to be good for me.— Bayley (@itsBayleyWWE) April 23, 2019You not winning on #SDLive really raised my ire a lot inside my body. Let’s have a rough match of wrestling soon, where I hope I don’t hurt your feelings in the buildup. K? Bye.— The Man (@BeckyLynchWWE) April 27, 2019इसके जवाब में 'द मैन' ने लिखा के वह अब WWE की हॉर्सविमेंस के खिलाफ मैच लड़ना चाहती हैं, साथ ही उन्होंने लिखा कि इस मैच के बिल्डअप के दौरान बेली की भावनाएं भी आहत नहीं होंगी।लेकिन शायद अभी इन दोनों का मैच संभव नही हैं क्योंकि बैकी लिंच मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू में अपनी दोनों चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाली हैं। बैकी अपनी रॉ विमेंस चैंपियनशिप को लेसी इवांस के खिलाफ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को शार्लेट के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू 19 मई 2019 (भारत में 20 मई) को होने वाला है, जिसके लिए कई सारे मैच पहले ही घोषित हो चुके हैं।फिलहाल तो बेली के पास चैंपियनशिप मैच के लिए कोई भी मौका नही हैं क्यों बैकी लिंच पहले ही अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाली हैं, लेकिन आने वाले इवेंट्स में बैकी चैंपियनशिप के लिए बेली से मैच लड़ सकती हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं