WWE ड्राफ्ट 2020 की शुरूआत हो चुकी है। पहले दिन कई सुपरस्टार्स इस ड्राफ्ट का हिस्सा बने तो कई सुपरस्टार्स जिन्हें ड्राफ्ट के पहले दिन नहीं चुना गया। पिछले साल की तरह इस साल भी कई सुपरस्टार्स का ब्रांड बदला तो कई सुपरस्टार्स अपने पुराने ब्रांड में बने रहे।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?स्मैकडाउन में हुए इस ड्राफ्ट में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात सैथ रॉलिंस का रॉ से स्मैकडाउन में जाना रहा। इसके अलावा रोमन रेंस, ड्रू मैकइंटायर भी इस ड्राफ्ट का हिस्सा थे लेकिन उनका ब्रांड नहीं बदला नहीं गया। View this post on Instagram The 2020 #WWEDraft is UNDERWAY. Here's a look at Round 1️⃣ #WWERaw #SmackDown A post shared by WWE (@wwe) on Oct 9, 2020 at 5:21pm PDTस्मैकडाउन के बाद अब आने वाले रॉ के एपिसोड में फैंस को WWE ड्राफ्ट का दूसरा पार्ट देखने को मिलेगा। ड्राफ्ट के दूसरे दिन कई सुपरस्टार्स का ब्रांड बदला जा सकता है। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें ड्राफ्ट के दूसरे दिन स्मैकडाउन में भेज दिया जाना चाहिए।3. WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस.@FightOwensFight is throwing everything he's got at #TheFiend!#SmackDown @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/GqvAXSvu85— WWE (@WWE) October 10, 2020केविन ओवेंस पिछले काफी समय से रॉ में मौजूद हैं लेकिन यहां पर उनके लिए कुछ खास करने के लिए है नहीं। ऐसे में उन्हें स्मैकडाउन में भेजना सही रहेगा। स्मैकडाउन में उन्हें नए-नए प्रतिद्वंदी मुकाबला करने के लिए मिल सकते हैं।रॉ में पहले ही कई बड़े सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन चल रही है ऐसे में उनके लिए यहां बड़े मुकाबले में शामिल हो पाना काफी मुश्किल है। केविन ओवेंस वर्तमान में रॉ और स्मकैडाउन दोनों ब्रांड में नज़र आ रहे हैं। हाल ही में Bleacher Report को दिए गए इंटरव्यू में केेविन ओवेस ने अपने ड्रीम फ्यूड के बारे में बताया। केविन ओवेंस ने ये भी कहा कि वो रोमन रेंस के साथ काम करना चाहते हैं।ऐसे में कंपनी को चाहिए कि वह केविन ओवेंस को स्मैकडाउन में भेज कर इस ड्रीम मुकाबले को बुक करे।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?