WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के साथ आधिकारिक तौर पर ड्राफ्ट 2021 की शुरुआत हुई। काफी समय से सभी को ड्राफ्ट को बेसब्री से इंतजार था और इसका पहला पार्ट खत्म हो चुका है। WWE ऑफिशियल्स एडम पीयर्स (Adam Pearce) और सोन्या डेविल (Sonya Deville) ने सभी राउंड्स के पिक्स का ऐलान किया। SmackDown में हुए ड्राफ्ट के दौरान हर राउंड में दोनों ब्रांड के पास दो-दो पिक के ऑप्शन थे। गौर करने वाली बात यह थी कि इस बार पहला पिक SmackDown ने किया और इसके बाद Raw को मौका मिला। हालांकि इस बार का ड्राफ्ट रोमन रेंस के लिए काफी खास रहा, क्योंकि उन्हें ड्राफ्ट में सबसे पहले चुना गया। इससे पहले 2016 में हुए ड्राफ्ट में सैथ रॉलिंस, 2019 ड्राफ्ट में बैकी लिंच और 2020 ड्राफ्ट में ड्रू मैकइंटायर को सबसे पहले चुना गया था। WWE@WWE🔵 #WWEDraft Night 1 Thread 🔴🌟 Round 1 🌟Acknowledge him. The Head of the Table is staying on #SmackDown! @WWERomanReigns @HeymanHustle5:34 AM · Oct 2, 202151251103🔵 #WWEDraft Night 1 Thread 🔴🌟 Round 1 🌟Acknowledge him. The Head of the Table is staying on #SmackDown! @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/zW35m7nei8WWE ने SmackDown शुरू होने से पहले ड्राफ्ट के नियमों का भी ऐलान किया था। इस साल के ड्राफ्ट में Raw, SmackDown और NXT के सुपरस्टार्स हिस्सा होंगे। इसके अलावा Raw में होने वाले ड्राफ्ट के पार्ट 2 के बाद जिन भी सुपरस्टार्स को सिलेक्ट नहीं किया जाएगा वो फ्री एजेंट बन जाएंगे। साथ ही में यह सब बदलाव Crown Jewel इवेंट के बाद से लागू होंगे। आपको बता दें कि ड्राफ्ट के पहले पार्ट में कई सुपरस्टार्स के ब्रांड बदले गए, लेकिन इसमें एक मौजूदा चैंपियन का नाम भी शामिल है। Raw विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर अब SmackDown का हिस्सा हैं। इसी के साथ ब्रॉक लैसनर ने भी ऐलान किया कि वो एक फ्री एजेंट हैं। निश्चित रूप से ड्राफ्ट का दूसरा पार्ट भी काफी जबरदस्त साबित हो सकता है। WWE Draft 2021 के पहले पार्ट में सिलेक्ट किए गए सुपरस्टार्स की लिस्ट पर नजर डालते हैं:WWE ड्राफ्ट पहला राउंड: 1- SmackDown : रोमन रेंस 1- Raw : बिग ई2- SmackDown : शार्लेट फ्लेयर 2- Raw : बियांका ब्लेयरWWE ड्राफ्ट दूसरा राउंड: WWE@WWE🌟 Round 2 🌟⚔️ #SmackDown drafts @DMcIntyreWWE!!6:11 AM · Oct 2, 20211516426🌟 Round 2 🌟⚔️ #SmackDown drafts @DMcIntyreWWE!! https://t.co/A3r2Ap6Ctf1- SmackDown : ड्रू मैकइंटायर1- Raw : रैंडी ऑर्टन और रिडल (RK-Bro)2- SmackDown : द न्यू डे 2- Raw : ऐज WWE ड्राफ्ट तीसरा राउंड : WWE@WWE🎶 HIIIITTTT ROOWWWWWW 🎶From #WWENXT to the blue brand! #HitRow have been drafted to #SmackDown! #WWEDraft @swerveconfident @AJFrancis410 @TheeAdonisWWE @BFabwwe6:39 AM · Oct 2, 20212932747🎶 HIIIITTTT ROOWWWWWW 🎶From #WWENXT to the blue brand! #HitRow have been drafted to #SmackDown! #WWEDraft @swerveconfident @AJFrancis410 @TheeAdonisWWE @BFabwwe https://t.co/8Ms9FUyexJ1- SmackDown : हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैट मॉस1- Raw : रिया रिप्ली और निकी A.S.H2- SmackDown : Hit Row2- Raw : कीथ 'बीयरकैट' लीWWE ड्राफ्ट चौथा राउंड: WWE@WWE.@JEFFHARDYBRAND is headed to Friday nights! #WWEDraft #SmackDown7:02 AM · Oct 2, 20212261491.@JEFFHARDYBRAND is headed to Friday nights! #WWEDraft #SmackDown https://t.co/rxcdarNIBt1- SmackDown - नेओमी1- Raw - डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो2- SmackDown - जैफ हार्डी2- Raw - ऑस्टिन थ्यॉरी