WWE: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड के जरिए ड्राफ्ट (WWE Draft 2023) की शुरुआत हुई थी। इसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) समेत 26 सुपरस्टार्स के ब्रांड का ऐलान किया गया था। हालांकि SmackDown के शो के बाद भी ड्राफ्ट जारी रहा और The SmackDown LowDown शो में 18 रेसलर्स को अपने ब्रांड मिले हैं। इस बीच कई स्टार्स फ्री एजेंट बन चुके हैं।WWE@WWEThe #WWEDraft rolled on into Saturday morning as additional picks from #WWERaw and #SmackDown were announced on #SDLowDown.902189The #WWEDraft rolled on into Saturday morning as additional picks from #WWERaw and #SmackDown were announced on #SDLowDown. https://t.co/67cjbnCl8Lआपको बता दें कि 14 स्टार्स को Raw और 4 सुपरस्टार्स को SmackDown में ड्राफ्ट किया गया। चार सुपरस्टार्स फ्री एजेंट बन चुके हैं। डॉल्फ ज़िगलर, मुस्तफा अली, वॉन वैगनर और ओमोस (MVP के साथ) को किसी ब्रांड में जगह नहीं मिली है और यह अब फ्री एजेंट बन चुके हैं। यह खुलासा किया गया है कि MVP के कहने पर ही ओमोस को फ्री एजेंट बनाया गया है। अब यह चारों स्टार्स दोनों ब्रांड में परफॉर्म कर सकते हैं। WWE@WWEAs announced on #SDLowDown, the following Superstars have been declared free agents and can appear on #WWERaw AND #SmackDown: - @AliWWE- @HEELZiggler- @WWEVonWagner Furthermore, @The305MVP has negotiated a deal for @TheGiantOmos to be a free agent and appear on both shows.6406735As announced on #SDLowDown, the following Superstars have been declared free agents and can appear on #WWERaw AND #SmackDown: - @AliWWE- @HEELZiggler- @WWEVonWagner Furthermore, @The305MVP has negotiated a deal for @TheGiantOmos to be a free agent and appear on both shows. https://t.co/Jq3DWhP0m7SmackDown LowDown शो में जिन सुपरस्टार्स को Raw रोस्टर में शामिल किया गया वो हैं:द वाइकिंग रेडर्स (एरिक, आईवार और वैलहला), डेक्सटर लूमिस, कैंडिस लेरे, नटालिया, सोनिया डेविल, चेल्सी ग्रीन, द मैक्सिमम मेल मॉडल्स (मासे, मानसूर और मैक्सिन डुप्री), ज़ोई स्टार्क, अपोलो क्रूज़ और जेडी मैकडॉनघ। SmackDown LowDown शो में ब्लू ब्रांड में इन स्टार्स को शामिल किया गया:लेसी एवंस और The Hit Row (बी फैब, टॉप डोला और अशांते अडोनिस)। WWE@WWEAs revealed on #SDLowDown, here are the newest members of the #WWERaw and #SmackDown rosters! #WWEDraft86821187As revealed on #SDLowDown, here are the newest members of the #WWERaw and #SmackDown rosters! #WWEDraft https://t.co/pa6MKvcCiTWWE Draft 2023 में Roman Reigns ने एक बार फिर रचा इतिहासSmackDown में ड्राफ्ट की शुरुआत हुई और लगातार चौथी बार ब्लू ब्रांड ने रोमन रेंस को सबसे पहले चुना। इसके अलावा यह लगातार दूसरा मौका था जब ट्राइबल चीफ को ओवरऑल ड्राफ्ट पिक में सबसे पहले चुना गया। रेंस के साथ द ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ और पॉल हेमन को भी चुना गया। हालांकि अभी द उसोज़ के ब्रांड का फैसला नहीं हुआ है और इसका ऐलान Raw के एपिसोड में किया जाएगा। कोडी रोड्स, बैकी लिंच, रोमन रेंस, सोलो सिकोआ, मैट रिडल, द मिज़ जैसे कुछ स्टार्स के ब्रांड में बदलाव नहीं किया गया। इसके अलावा NXT से विमेंस चैंपियन इंडी हार्टवेल, विमेंस टैग टीम चैंपियंस एल्बा फायर-आईला डौन, ज़ोई स्टार्क, वॉन वैगनर, अपोलो क्रूज़, जेडी मैकडोनघ की मेन रोस्टर में एंट्री हो गई है। Draft का अंत अभी नहीं हुआ है और Raw के अगले एपिसोड में यह प्रक्रिया जारी रहने वाली है। इस एपिसोड में द उसोज़, सैथ रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर, रिया रिप्ली, रे मिस्टीरियो, ऑस्टिन थ्योरी जैसे प्रमुख स्टार्स के ब्रांड का फैसला होना है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।