Roman Reigns: WWE Draft 2023 को इस समय बहुत जबरदस्त तरीके से हाइप किया जा रहा है और ये इसलिए भी बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है कि ट्रिपल एच (Triple H) ने कहा था कि इस साल ड्राफ्ट के बाद बहुत कुछ बदलने वाला है। इस बीच रोमन रेंस (Roman Reigns) पर भी सबकी नज़रें टिकी होंगी।
रोमन पिछले करीब 3 सालों से लगातार SmackDown रोस्टर का हिस्सा बने हुए हैं, लेकिन इस बार कुछ अलग होने के संकेत दिए गए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 2 कारणों के बारे में जिनसे Roman Reigns को SmackDown में रखा जा सकता है और 2 जिनसे उन्हें Raw में भेजा जा सकता है।
#)SmackDown WWE का नंबर-1 शो है - Roman Reigns को SmackDown में रहना चाहिए
साल 2019 में WWE ने FOX नेटवर्क के साथ मल्टी-बिलियन डॉलर डील साइन की थी, जिसके तहत SmackDown के शोज़ को FOX नेटवर्क पर प्रसारित किया जाना था। SmackDown को तभी से कंपनी के नंबर-1 शो के रूप में देखा जा रहा है और इसकी लिगेसी को आगे बढ़ाने में Roman Reigns का बहुत अहम योगदान रहा है।
रोमन के ट्राइबल चीफ किरदार को ऐसे पेश किया गया है कि उन्हें कभी-कभी ऑन-स्क्रीन लाया जाता है। इसलिए वो जब भी एंट्री लेते हैं तब कंपनी की व्यूअरशिप और रेटिंग्स में उछाल देखा गया है। इस बात में कोई संदेह नहीं कि रोमन के जाते ही ब्लू ब्रांड बहुत कमजोर पड़ सकता है, जिससे कंपनी को रेटिंग्स के मामले में बहुत नुकसान झेलना पड़ सकता है।
#)रेटिंग्स को बेहतर करने के लिए Raw में जाना चाहिए
जैसा कि हमने आपको बताया कि Roman Reigns का कैरेक्टर ऐसा है कि उन्हें कभी-कभी ऑन-स्क्रीन लाया जाता है, और उनके अपीयरेंस देने पर लगभग हर बार व्यूअरशिप को बेहतर होते देखा गया है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि FOX-SmackDown डील के बाद रेड ब्रांड को रेटिंग्स के मामले में लगातार संघर्ष करना पड़ा है।
कुछ समय पहले Raw की व्यूअरशिप रिकॉर्ड स्तर तक नीचे गिर गई थी। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि Raw, WWE की कमजोर कड़ी बनकर रह गया है। वैसे भी बहुत लंबे समय से रोमन पूर्ण रूप से एक Raw सुपरस्टार के रूप में नज़र नहीं आए हैं, इसलिए उनके आने से Raw को पुनर्जीवित किया जा सकेगा।
#)उन्होंने SmackDown में अपनी लिगेसी बनाई है
एक समय था जब WWE Roman Reigns को टॉप बेबीफेस बनाने की पुरजोर कोशिश कर रही थी, लेकिन अथक प्रयासों के बावजूद कंपनी के प्रयास सफल नहीं हो रहे थे क्योंकि क्राउड उन्हें निरंतर बू कर रहा था। इस बीच उन्हें हील बनाने की मांग भी उठी, जो साल 2020 में पूरी हुई थी।
2020 में वापसी के बाद रोमन, ट्राइबल चीफ किरदार में आए और अब तक जो भी उनके सामने जो भी आया है उसे मुंह की खानी पड़ी है। उनकी ट्राइबल चीफ के लिगेसी की शुरुआत ब्लू ब्रांड में हुई थी और इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि हमेशा उनके टाइटल रन को SmackDown से ही जोड़ा जाएगा। उन्होंने SmackDown में रहकर अपनी लिगेसी कायम की है इसलिए कम से कम उनके टाइटल रन के समाप्त होने तक उन्हें ब्लू ब्रांड में ही रहना चाहिए।
#)Raw में उन्हें नए चैलेंजर्स मिल पाएंगे
Roman Reigns पिछले 3 सालों से SmackDown रोस्टर का हिस्सा हैं और इस समय ड्रू मैकइंटायर, सैमी ज़ेन और रे मिस्टीरियो जैसे दिग्गज ब्लू ब्रांड में काम कर रहे हैं। रोमन इनमें से अधिकांश टॉप सुपरस्टार्स को मात दे चुके हैं और अब स्थिति ऐसी है कि WrestleMania 39 के बाद उनके पास कोई चैलेंजर नहीं है।
हालांकि WWE Draft 2023 में Raw के कई सुपरस्टार्स SmackDown में जा सकते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि सभी रेसलर्स को दूसरे ब्रांड में भेज दिया जाएगा। इसलिए Raw में जाने की स्थिति में ट्राइबल चीफ को नए चैलेंजर्स दिए जा सकेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।