WWE Draft 2023: WWE यूनिवर्स इस समय ड्राफ्ट 2023 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। इस साल का ड्राफ्ट इसलिए भी दिलचस्प बना हुआ है क्योंकि ट्रिपल एच (Triple H) ने इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि WWE Draft 2023 के बाद काफी कुछ बदलने वाला है और रोस्टर के सभी सुपरस्टार्स को इसमें शामिल किया जाएगा।केवल SmackDown की बात करें तो इस समय रोमन रेंस, गुंथर और रे मिस्टीरियो जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स इस ब्रांड का हिस्सा हैं। ड्राफ्ट में सबकी नज़रें इस बात पर भी टिकी होंगी कि SmackDown सबसे पहले किस रेसलर को चुन सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जिन्हें WWE Draft 2023 में SmackDown सबसे पहले चुन सकता है।#)WWE Draft 2023 में रोमन रेंस को अपने साथ रखना चाहेगा SmackDown?Roman Reigns@WWERomanReignsBack against the wall. World is against us. I was born for this day. #WrestleMania #TribalChief @peacock324494700Back against the wall. World is against us. I was born for this day. #WrestleMania #TribalChief @peacockWWE में हुए पिछले 3 ड्राफ्ट की बात करें तो SmackDown ने सबसे पहले स्थान पर रोमन रेंस को चुना था, इसलिए काफी हद तक संभव है कि इस बार भी ब्लू ब्रांड सबसे पहले उन्हीं का चुनाव कर सकती है। रोमन रेंस आज एक ऐसा नाम बन चुके हैं, जिन्हें केवल SmackDown ही नहीं बल्कि Raw भी सबसे पहले अपने साथ जोड़ना चाहेगा।उनका ट्राइबल चीफ किरदार पिछले 3 सालों से सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और वो जब भी किसी शो में दिखाई देते हैं, आमतौर पर उसकी रेटिंग्स और व्यूअरशिप में उछाल ही देखने को मिला है। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए संभव है कि ब्लू ब्रांड लगातार चौथे साल सबसे पहले रोमन को चुन सकती है।#)सोलो सिकोआSolo@WWESoloSikoaThe Street Champion is in the building.🩸 twitter.com/WWEonFOX/statu…WWE on FOX@WWEonFOX @WWESoloSikoa makes his #SmackDown debut6415545☝️ @WWESoloSikoa makes his #SmackDown debut https://t.co/PAeOZEen0WThe Street Champion is in the building.🩸 twitter.com/WWEonFOX/statu…WWE में इस समय केवल रोमन रेंस ही नहीं हैं जिन्हें बहुत जबरदस्त मोमेंटम हासिल है। उन्होंने चाहे पिछले 3 सालों से मेंस रोस्टर को डॉमिनेट किया हो, लेकिन इस दौरान कई नए और टैलेंटेड सुपरस्टार्स उभर कर सामने आए हैं। इन्हीं में से एक नाम सोलो सिकोआ का भी है, जिन्होंने अपने सीरियस कैरेक्टर के दम पर फैंस का दिल जीता है।खासतौर पर WrestleMania 39 के बाद उन्हें बेहतर तरीके से पुश किया गया है और ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे उनका अगले कुछ महीनों में कोई बड़ी चैंपियनशिप जीतना निश्चित है। उन्हें लगातार मैचों में जीत के लिए बुक किया जा रहा है और जब किसी सुपरस्टार को इतना जबरदस्त मोमेंटम प्राप्त हो तो भला WWE Draft 2023 में SmackDown उन्हें चुनने के पहले अवसर को क्यों गंवाएगा।#)बैकी लिंचFinn Bálor@FinnBalor☘️ @BeckyLynchWWE251821608☘️ @BeckyLynchWWE https://t.co/zO8tvyYVOXWWE के विमेंस रोस्टर की बात करें तो बैकी लिंच इस समय सबसे टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो कंपनी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रेसलर्स में से एक हैं और उनकी स्टार पावर साबित करती है कि विमेंस रोस्टर उनपर कितना निर्भर करता है। उन्हें साल 2021 से Raw में काम करते देखा गया है और बहुत कम मौकों पर ब्लू ब्रांड पर नज़र आई हैं।मौजूदा समय में SmackDown की टॉप सुपरस्टार्स में से एक शार्लेट फ्लेयर अभी ब्रेक पर हैं। WrestleMania 39 में रिया रिप्ली नई ब्लू ब्रांड की नई विमेंस चैंपियन बनी थीं और उन्हें एक महान चैंपियन के रूप में दिखाने के लिए WWE को उन्हें टॉप सुपरस्टार्स के साथ स्टोरीलाइन में बुक करना चाहिए।इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि WWE Draft 2023 में बैकी लिंच के SmackDown में आने से रोस्टर में चार चांद लग जाएंगे और साथ ही फैंस को उनकी रिप्ली के साथ धमाकेदार फिउड भी देखने को मिल सकेगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।