WWE Draft 2023: 3 टीम जिन्हें तोड़कर अलग-अलग ब्रांड में भेजा जा सकता है

teams may split wwe draft 2023
इन टीमों को ड्राफ्ट 2023 में अलग किया जा सकता है

WWE Draft 2023: WWE Draft 2023 बेहद करीब आ गया है, जो इस समय प्रो रेसलिंग फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सबकी नज़रें इस बात पर टिकी होंगी कि रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) जैसे नामी सुपरस्टार्स को इस बार किस ब्रांड में भेजा जा सकता है।

पिछले एक साल की स्टोरीलाइंस को देखते हुए ड्राफ्ट में टैग टीम भी चार चांद लगा रही होंगी, लेकिन ऐसी कई टॉप टीम हैं जिनके ड्राफ्ट में अलग होने की उम्मीद की जा रही है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 टीमों के बारे में जिन्हें WWE Draft 2023 में अलग किया जा सकता है।

#)WWE Draft 2023 में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को अलग किया जा सकता है

मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस की टीम, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, NXT के दिनों से ही एकसाथ काम करती आ रही है और इस दौरान उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप्स भी जीती हैं। मगर पिछले कुछ महीनों की बात करें तो खासतौर पर मोंटेज फोर्ड को एक सिंगल्स रेसलर के रूप में दिखाने की कोशिश की गई है।

WWE Draft 2023 से कुछ दिन पहले ही कहा गया था कि इस बार ड्राफ्ट में टीमों को भी अलग किया जा सकता है। उनके अलग होने की खबरें इसलिए भी तूल पकड़ रही हैं क्योंकि WWE ने भी एक हालिया इवेंट में फोर्ड और डॉकिंस के अलग होने के संकेत दिए थे। फोर्ड और डॉकिंस, दोनों ने अभी तक सिंगल्स मैचों में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें अगर ड्राफ्ट में अलग किया गया तो उन्हें किस तरीके से बुक किया जाता है।

#)अल्फा अकादमी

अल्फा अकादमी उपलब्धियों के मामले में तो ज्यादा सफल टीम नहीं रही, लेकिन टीम के दोनों सुपरस्टार्स के कैरेक्टर ने इसे बहुत मनोरंजक टीम बना दिया है। उन्हें एक हील टीम होकर भी फैंस से प्यार मिलता आ रहा है। इस समय मैक्सिन डूप्री, चैड गेबल और ओटिस के बीच दूरियां बढ़ाने का काम कर रही हैं।

गेबल और ओटिस की टीम को फैंस ने पसंद किया है, लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि गेबल एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। अगर WWE गेबल को बड़ा सिंगल्स सुपरस्टार बनाना चाहती है तो फिलहाल ड्राफ्ट ही उन्हें ओटिस से अलग करने का सबसे सही समय नज़र आता है।

#)द डैमेज कंट्रोल

WWE में अब विमेंस सुपरस्टार्स के फैक्शन भी अपने विरोधियों को डॉमिनेट करने लगे हैं। टैग टीम डिवीजन की बात करें तो द डैमेज कंट्रोल ने फीमेल रोस्टर के लिए नए मानक तय किए हैं और बेली की लीडरशिप में द डैमेज कंट्रोल ने एक टॉप हील टीम के रूप में अपनी विरासत कायम की।

आपको याद दिला दें कि WrestleMania 39 से अगले Raw एपिसोड में हुए टैग मैच में बेली अपनी साथियों की मदद के लिए बाहर नहीं आई थीं। उसके बाद तीनों मेंबर्स के बीच संबंधों में खटास पड़ती देखी गई है। उनके सैगमेंट्स को देखने के बाद स्थिति स्पष्ट होने लगी है कि WWE Draft 2023 में द डैमेज कंट्रोल का अंत हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।