WWE Draft 2023: WWE पिछले कई सालों से लगातार ड्राफ्ट करवाती आ रही है, जिसमें कुछ सुपरस्टार्स को रॉ (Raw) और कुछ को स्मैकडाउन (SmackDown) में भेजा जाता है। अगर Raw और SmackDown को फ्रैंचाइज़ी के रूप में देखा जाए तो ड्राफ्ट की तुलना IPL ऑक्शन से की जा सकती है।IPL में भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की करोड़ों में नीलामी होती है और इस साल सैम करन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें पंजाब ने साढ़े 18 करोड़ में खरीदा था। इसी तरह अगर WWE Draft 2023 को भी IPL ऑक्शन के रूप में देखा जाए तो ऐसे कई सुपरस्टार्स होंगे जो सबसे महंगे बिक सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जो IPL की तर्ज पर नीलामी होने पर ड्राफ्ट में सबसे महंगे बिकेंगे।#)WWE Draft 2023 मेंस डिवीजन: रोमन रेंसRoman Reigns@WWERomanReignsIt’s good to be the #TribalChief. #Bloodline @HeymanHustle @WWESoloSikoa @WWEUsos 📸: @Timmsy17397924483It’s good to be the #TribalChief. #Bloodline @HeymanHustle @WWESoloSikoa @WWEUsos 📸: @Timmsy17 https://t.co/moNowRpgNMरोमन रेंस को कुछ सालों पहले WWE का सबसे बड़ा बेबीफेस सुपरस्टार बनाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन बेबीफेस होने के बावजूद क्राउड उन्हें बू कर रहा था। मगर 2020 में वापसी के बाद उन्हें हील टर्न दिया गया और उसके बाद उनका करियर नई ऊंचाइयों को छूने वाला था।अब रोमन कंपनी के सबसे बड़े हील स्टार हैं और पिछले करीब 3 सालों से यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं और WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने की उपलब्धि प्राप्त की थी। उन्हें एंट्री के समय हर बार क्राउड से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और ट्राइबल चीफ किरदार में आने के बाद उनकी स्टार वैल्यू में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है।वो एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो किसी भी ब्रांड में रहें, उसके लिए फायदा साथ लेकर आएंगे। इसलिए ना तो Raw और ना ही SmackDown उन्हें छोड़ना चाहेगा। इसलिए IPL की तर्ज पर नीलामी हुई तो बिना कोई संदेह रोमन सबसे महंगे बिकने वाले सिंगल्स सुपरस्टार होंगे।#)WWE Draft 2023 विमेंस डिवीजन: बैकी लिंचThe Man@BeckyLynchWWEThe Man is best on the big stage. Tomorrow, @AmyDumas, @trishstratuscom & I will steal the show. #WrestleMania3635584The Man is best on the big stage. Tomorrow, @AmyDumas, @trishstratuscom & I will steal the show. #WrestleMania https://t.co/ytHKStFYAeWWE के विमेंस सिंगल्स डिवीजन की बात करें तो शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच और रोंडा राउज़ी समेत कुछ अन्य टॉप सुपरस्टार्स इस डिवीजन को डॉमिनेट करती आई हैं। मगर अब नई रेसलर्स ने अपनी लिगेसी कायम करनी शुरू कर दी है, लेकिन एक ऐसी भी सुपरस्टार है जिसकी स्टार पावर नई रेसलर्स के आने के बाद भी कमजोर नहीं पड़ी है।चाहे बैकी लिंच इस समय चैंपियन ना हों, मगर अब भी टॉप फीमेल सुपरस्टार्स में से एक बनी हुई हैं। वहीं उनके बेबीफेस किरदार में वापस आने के बाद फैंस ने उन्हें पहले से भी ज्यादा सपोर्ट करना शुरू कर दिया है। हालांकि IPL की तर्ज पर नीलामी होने पर WWE Draft 2023 में उन्हें रिया रिप्ली से कड़ी टक्कर मिल सकती थी, लेकिन बैकी का अनुभव उन्हें सबसे महंगी फीमेल रेसलर बनने में जरूर मदद करता।#)WWE Draft 2023 टैग टीम डिवीजन: सैमी ज़ेन और केविन ओवेंसSami Zayn@SamiZaynIt’s been one week.157701415It’s been one week. https://t.co/8XpcVJWaSnWWE में जब 2020 में रोमन रेंस का डॉमिनेंस शुरू हुआ, उसके कुछ समय बाद ही द ब्लडलाइन का गठन किया गया जिसमें ट्राइबल चीफ को द उसोज़ का साथ मिला। आपको बता दें कि WrestleMania 39 में रोमन रेंस के भाइयों का डॉमिनेंस खत्म हो चुका है और उन्हें हराने वाली टीम, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस इस समय खूब सुर्खियां बटोर रही है।WWE ने कुछ समय पहले ड्राफ्ट करवाया होता तो द उसोज़ सबसे महंगी बिकने वाली टीम साबित हो सकती थी। मगर उनके टाइटल हारने और द ब्लडलाइन के टूटने की खबरों के बीच उनका एक टैग टीम के तौर पर कद गिरा है। इस बीच ज़ेन और ओवेंस की टीम को फैंस से बहुत प्यार मिल रहा है और उनके शानदार मोमेंटम को देखते हुए Raw और SmackDown में से कोई भी उन्हें छोड़ना नहीं चाहेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।