WWE Draft 2023: WWE Draft 2023 को लेकर कुछ समय पहले ट्रिपल एच (Triple H) ने ऐलान किया था कि इस बार ड्राफ्ट के बाद काफी कुछ बदलने वाला है। इन बदलावों की शुरुआत वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बेल्ट के अनावरण के साथ हो चली है और ड्राफ्ट में भी कुछ सुपरस्टार्स का एक से दूसरे ब्रांड में जाना धमाल मचा सकता है।मगर इस बीच कुछ ऐसे भी रेसलर्स होंगे, जिन्हें Raw और SmackDown दोबारा अपने साथ रखना चाहेंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स पर एक नज़र, जिन्हें Raw किसी हालत में नहीं छोड़ना चाहेगा।#)WWE Draft 2023 मेंस डिवीजन: कोडी रोड्सWWE@WWEWho ya got?!@CodyRhodes goes one-on-one with @BrockLesnar for the first time ever at #WWEBacklash, live from Puerto Rico.wwe.com/shows/backlash…3938391Who ya got?!@CodyRhodes goes one-on-one with @BrockLesnar for the first time ever at #WWEBacklash, live from Puerto Rico.wwe.com/shows/backlash…कोडी रोड्स ने WrestleMania 38 में WWE में वापसी की थी, जिसके बाद उन्हें निरंतर एक टॉप सुपरस्टार के रूप में दिखाया गया है। वो अब कंपनी के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं और इस समय उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ फिउड के जरिए ज्यादा बड़ा बेबीफेस बनाने की कोशिश की जा रही है।एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया था कि रोमन रेंस को WWE Draft 2023 में SmackDown में ही रखा जा सकता है। ऐसी स्थिति में द अमेरिकन नाइटमेयर का ब्लू ब्रांड में जाने का कोई अर्थ नहीं निकलता क्योंकि ट्राइबल चीफ उन्हें पहले ही हरा चुके हैं।वहीं वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को रोमन रेंस से अपोजिट ब्रांड में रखा जाएगा। यानी रोमन रेंस SmackDown में रहे तो रोड्स के पास नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बेल्ट को जीतकर इतिहास रचने का मौका भी होगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो रोड्स के जाने से Raw को एक टॉप सुपरस्टार की भारी कमी खल सकती है।#)WWE Draft 2023 टैग टीम डिवीजन: सैमी ज़ेन और केविन ओवेंसJohnPrimo@JohnPrimo99@CrispyWrestlin MY TOP DRAFT PICKS:The Judgment Day to SmackDownLA Knight to RAWJohnny Gargano to SmackDownBron Breakker to RAWRoxanne Perez to SmackDownPretty Deadly to RAWIlja Dragunov to SmackDownSami Zayn & Kevin Owens to RAWRoman Reigns & Solo Sikoa to SmackDownThe Usos to RAW1@CrispyWrestlin MY TOP DRAFT PICKS:The Judgment Day to SmackDownLA Knight to RAWJohnny Gargano to SmackDownBron Breakker to RAWRoxanne Perez to SmackDownPretty Deadly to RAWIlja Dragunov to SmackDownSami Zayn & Kevin Owens to RAWRoman Reigns & Solo Sikoa to SmackDownThe Usos to RAWWWE WrestleMania 39 में द उसोज़ को हराकर सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस बने थे। चूंकि वो अनडिस्प्यूटेड चैंपियंस हैं, इसलिए उन्हें समय-समय पर दोनों ब्रांड्स में अपीयरेंस देने होंगे। आपको बता दें कि सैमी और ओवेंस इस समय क्रमशः SmackDown और Raw रोस्टर का हिस्सा हैं।इस समय उनकी दुश्मनी द ब्लडलाइन से चल रही है, जिसे चलते-चलते अब काफी समय हो गया है। हालांकि ज़ेन और जे उसो का एंगल अभी लंबा चलने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन अन्य टीमों को मौका देने के लिए बेहतर होगा कि द ब्लडलाइन से दूरी बनाते हुए सैमी भी ओवेंस के साथ Raw रोस्टर का हिस्सा बन जाएं।#)WWE Draft 2023 विमेंस डिवीजन: बैकी लिंचRebecca Quin@BeckyLynchWWE @steveaustinBSR twitter.com/WWEonFOX/statu…WWE on FOX@WWEonFOX“Stone Cold” @steveaustinBSR took inspiration from @BeckyLynchWWE in his return to the ring by doing The Man’s comeback workout.#OutOfCharacter100 | @ryansatin4782452“Stone Cold” @steveaustinBSR took inspiration from @BeckyLynchWWE in his return to the ring by doing The Man’s comeback workout.#OutOfCharacter100 | @ryansatin https://t.co/STASovrVKl🍻 @steveaustinBSR twitter.com/WWEonFOX/statu… https://t.co/kJHbOCK2ubबैकी लिंच बहुत लंबे समय से WWE विमेंस डिवीजन की टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनी हुई हैं। इस समय Raw में उनकी दुश्मनी ट्रिश स्ट्रेटस से चल रही है और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये फिउड कम से कम SummerSlam 2023 तक चल सकती है। ऐसी स्थिति में बैकी के किसी दूसरी स्टोरीलाइन में शामिल होने की संभावना ना के बराबर है।हालांकि उनके SmackDown में जाने से उनकी रिया रिप्ली के साथ चैंपियनशिप फिउड धमाकेदार रह सकती थी, लेकिन बैकी पहले ही एक हाई-प्रोफाइल स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं जो अगले कुछ महीनों में Raw को बहुत फायदा पहुंचा रही होगी। इसलिए उम्मीद कम है कि Raw उन्हें किसी हालत में जाने देगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।