WWE Draft 2023: WWE ने हाल ही में ड्राफ्ट का ऐलान किया है और कहा जा रहा है कि इसे मई में करवाया जा सकता है। इस बड़ी घोषणा से फैंस के मन में सवाल उठने लगे हैं कि इस बार आखिर किस रेसलर का ब्रांड बदला जाएगा और किसे अपने पुराने ब्रांड में रखा जाएगा। रोमन रेंस (Roman Reigns), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और बैकी लिंच (Becky Lynch) जैसे बड़े सुपरस्टार्स पर सबकी नज़रें टिकी होंगी।आपको बता दें कि SmackDown पिछले करीब 4 सालों से कंपनी का नंबर-1 शो बना हुआ है, जिसकी स्टोरीलाइंस को अधिक महत्व दिया जाता रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें 2023 ड्राफ्ट में SmackDown किसी हालत में नहीं छोड़ना चाहेगा।#)WWE Draft 2023 मेंस डिविजन - रोमन रेंसRoman Reigns@WWERomanReignsIt’s good to be the #TribalChief. #Bloodline @HeymanHustle @WWESoloSikoa @WWEUsos 📸: @Timmsy17393464423It’s good to be the #TribalChief. #Bloodline @HeymanHustle @WWESoloSikoa @WWEUsos 📸: @Timmsy17 https://t.co/moNowRpgNMसाल 2019 में WWE ने FOX नेटवर्क के साथ डील साइन की थी जिसके मुताबिक SmackDown को इस नेटवर्क पर प्रसारित किया जाना था। उसी समय ड्राफ्ट किया गया, जिसमें रोमन रेंस को ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनाया गया था। रोमन उसके बाद कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार बनकर उभरे हैं और उनके हील किरदार के कारण ब्लू ब्रांड की रेटिंग्स में बहुत सुधार हुआ था।आज रोमन की स्टार पावर इतनी बढ़ चुकी है कि वो जब भी किसी शो में अपीयरेंस देते हैं, उसकी व्यूअरशिप में आमतौर पर उछाल ही देखने को मिलता है। वो पिछले 3 सालों से प्रो रेसलिंग जगत में छाए हुए हैं और उनकी बढ़ती स्टार वैल्यू को देखते हुए SmackDown उन्हें किसी हालत में छोड़ना नहीं चाहेगा।#)WWE Draft 2023 विमेंस डिविजन - रिया रिप्लीWWE Australia@WWEAustralia@RheaRipley_WWE #WrestleMania2256194😍😍@RheaRipley_WWE #WrestleMania https://t.co/VspSDzjX7iरिया रिप्ली ने साल 2021 की शुरुआत में WWE मेन रोस्टर पर कदम रखा था और उस समय उन्हें Raw रोस्टर का हिस्सा बनाया गया था। वो उसी साल WrestleMania 37 में Raw विमेंस चैंपियन भी बनीं। हालांकि उन्हें कई मौकों पर ब्लू ब्रांड में भी परफॉर्म करते देखा गया है, लेकिन मेन रोस्टर पर आने के बाद उन्होंने अधिकांश समय Raw में बिताया है।खैर वो अब WrestleMania 39 में शार्लेट फ्लेयर को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियन बन गई हैं। ऐसी स्थिति में रिप्ली जाहिर तौर पर ब्लू ब्रांड का ही हिस्सा होंगी, लेकिन हाल ही में उन्हें एक सैगमेंट में मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर के खिलाफ खड़े देखा गया था।इससे विमेंस चैंपियनशिप बेल्ट्स के यूनिफिकेशन की उम्मीद बढ़ने लगी है, लेकिन पिछले कुछ सालों में SmackDown का एक ब्रांड के तौर पर कद काफी बढ़ा है। इसलिए WWE Draft 2023 में रिप्ली के रूप में ब्लू ब्रांड के पास एक अलग चैंपियन होना बहुत जरूरी है।#)WWE Draft 2023 टैग टीम डिविजन - द उसोज़The Usos@WWEUsosWE THE ONES! Got @c4energy running through our veins!They aint ready for us at #WrestleMania!C4Energy #C4partner #ad1259198WE THE ONES! Got @c4energy running through our veins!They aint ready for us at #WrestleMania!C4Energy #C4partner #ad https://t.co/MpaRAxM6BFरोमन रेंस Payback 2020 में यूनिवर्सल चैंपियन बने थे और उसके कुछ महीनों बाद द उसोज़ ने उनके साथ आकर द ब्लडलाइन नाम के फैक्शन का गठन किया। अब ब्लडलाइन पिछले करीब 3 सालों से WWE के मेंस रोस्टर को डॉमिनेट करता आ रहा है, लेकिन WrestleMania 39 में द उसोज़ की चैंपियनशिप हार के बाद टीम के टूटने की उम्मीद बढ़ने लगी है।ऐसे संकेत दिए जा रहे हैं कि द ब्लडलाइन की कहानी अभी लंबी चलने वाली है, इसलिए ऐसी स्थिति में जे और जिमी उसो का रोमन रेंस के साथ बने रहना ही उचित होगा। चूंकि WWE Draft 2023 में SmackDown की प्राथमिकता रोमन को अपने साथ रखने की होगी, इसलिए द उसोज़ को भी फिलहाल के लिए ब्लू ब्रांड अपने साथ ही रखना चाहेगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।