WWE Draft 2023: WWE ने हाल ही में ऐलान किया था कि बहुत जल्द 2023 Draft होने वाला है, जिसकी तारीख भी सामने आ चुकी है। चूंकि ट्रिपल एच (Triple H) ने कहा था कि इस साल ड्राफ्ट के बाद पूरा गेम बदलने वाला है, इसलिए फैंस इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि WWE Draft 2023 में बहुत बड़े सरप्राइज़ देखने को मिल सकते हैं।The Wrestling Observer ने रिपोर्ट करते हुए बताया है कि जो रेसलर्स WrestleMania 39 से अगले Raw एपिसोड में एंट्री लेने वाले थे, उनका डेब्यू ड्राफ्ट में करवाया जा सकता है। हालांकि इस संबंध में कोई विशेष नाम सामने नहीं आए हैं लेकिन NXT से कुछ रेसलर्स को Raw और SmackDown में लाए जाने की उम्मीद की जा रही है।WWE on BT Sport@btsportwweWho is ready for the step up? #WWENXT | #WWEDraft1922139Who is ready for the step up? #WWENXT | #WWEDraft https://t.co/U2NuX7sZCbऐसा कहा गया है कि NXT से कई सुपरस्टार्स को मेनिया से अगले Raw में मेन रोस्टर पर लाया जाना था, मगर उस प्लान को अब अमल में लाया जाएगा। खैर अब देखना दिलचस्प होगा कि NXT सुपरस्टार्स के अलावा ड्राफ्ट में कितने सरप्राइज़ देखने को मिलते हैं, क्योंकि कई टीमों के अलग होने की उम्मीद भी की जा रही है।WWE Draft 2023 में कौन से सुपरस्टार्स डेब्यू कर सकते हैं?ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि WWE Draft 2023 में कम से कम 8 NXT सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर पर लाया जा सकता है। इनमें से एक बड़ा नाम ब्रॉन ब्रेकर का है, जिन्हें एक फ्यूचर मेगास्टार के रूप में देखा जा रहा है। वहीं कैमरन ग्रिम्स पर भी सबकी नज़रें टिकी होंगी, जिन्होंने अपना आखिरी मैच नवंबर 2022 में लड़ा था।पूर्व टैग टीम चैंपियंस प्रिटी डेडली के अलावा टायलर बेट के भी Raw या SmackDown में आने की उम्मीद की जा रही है। इल्जा ड्रैगूनोव को भी मेन रोस्टर पर लाए जाने की खबरें हैं और उम्मीद की जा रही है कि उनकी गुंथर के साथ फिउड मेन रोस्टर पर धमाल मचा सकती है।WRKD Wrestling@WRKDWrestlingAfter a well received match on Main Event against Dolph Ziggler, NXT’s Tyler Bate has been mentioned internally as a potential call up during the upcoming WWE draft.4781300After a well received match on Main Event against Dolph Ziggler, NXT’s Tyler Bate has been mentioned internally as a potential call up during the upcoming WWE draft. https://t.co/qwHMgpBra1फीमेल रेसलर्स की बात करें तो रॉक्सेन परेज़ की मेन रोस्टर पर एंट्री हो सकती है। वहीं NXT विमेंस चैंपियन बनने से पहले इंडी हार्टवेल को भी Raw या SmackDown में लाने की खबरें सामने आई थीं और उनके अलावा निकिता लायंस भी इस लिस्ट में शामिल हो सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।