WWE SmackDown में Roman Reigns के ड्राफ्ट होने और उनके संभावित प्रतिद्वंदियों को लेकर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं, ट्विटर पर मचा बवाल

roman reigns draft smackdown 2023
रोमन रेंस के SmackDown में जाने को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Roman Reigns: WWE Draft 2023 का सबको बेसब्री से इंतज़ार था और खासतौर पर सबकी नज़रें रोमन रेंस (Roman Reigns) पर भी टिकी हुई थीं कि उन्हें किस ब्रांड में रखा जाता है। स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड रोमन ड्राफ्ट में चुने जाने वाले सबसे पहले सुपरस्टार बने हैं और उनके साथ सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) को भी ब्लू ब्रांड में ही रखा गया है।

आपको बता दें कि पिछले कई सालों से SmackDown ही ट्राइबल चीफ को चुनता आ रहा है। अब आने वाले समय में भी फैंस उन्हें ब्लू ब्रांड में ही परफॉर्म करता देखेंगे। आइए जानते हैं कंपनी के इस फैसले को ट्विटर पर फैंस से कैसी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

Roman Reigns के SmackDown में जाने पर WWE फैंस की प्रतिक्रियाएं:

According to the Smackdown draft picks so far, I believe we will get Roman Reigns vs Edge, Bobby Lashley and AJ Styles in separate matches for the titles at some point this year. #SmackDown #WWEDraft

"Draft में SmackDown द्वारा पिक किए गए सुपरस्टार्स को देखने से मुझे आभास हो रहा है कि इस साल आगे चलकर रोमन रेंस का टाइटल के लिए ऐज, बॉबी लैश्ले और एजे स्टाइल्स से भी मैच हो सकता है।"

Roman Reigns, Edge, Bobby Lashley, Bianca Belair. Smackdown has already won the draft #WWEDraft2023

"रोमन रेंस, ऐज, बॉबी लैश्ले और बियांका ब्लेयर को चुनकर ऐसा लग रहा है जैसे SmackDown पहले ही इस ड्राफ्ट को जीत चुका है।"

@TheRomanRTheGuy Like said Cody isn’t the only to dethrone Roman Reigns

"जैसा कि मैंने कहा था कि कोडी रोड्स ही अकेले रेसलर नहीं हैं जो रोमन रेंस को हरा सकते हैं।"

This draft alone has me way more hyped for Roman Reigns’ title reign. So many new matchups for him #SmackDown

"इस ड्राफ्ट के हाइप ने रोमन रेंस के टाइटल रन के प्रति मेरे अंदर अधिक उत्साह भर दिया था। अब उन्हें कई नए और शानदार मैच मिल पाएंगे।"

@reigns_era Time to run back AJ vs Roman I guess

"अब लगता है एजे स्टाइल्स और रोमन रेंस को दोबारा आमने-सामने लाने का समय आ गया है।"

AJ Styles, Bobby Lashley. Not on the list of Superstars that Roman has beaten this current reign. #SmackDown

"एजे स्टाइल्स और बॉबी लैश्ले वो सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें Roman Reigns ने अपने टाइटल रन के दौरान हराया नहीं है।"

@_denisesalcedo @TmElektraLegado 10 am so happy now that o finally see more of Roman reigns on SD anyway.

"मुझे रोमन रेंस को दोबारा SmackDown पर देखने से बहुत खुशी मिलेगी।"

I wanted Shinsuke Nakamura to have a programme with Roman Reigns 😞#SmackDown #WWERaw https://t.co/uQtHvp8a53

"मुझे इस बात को लेकर निराशा है कि अब रोमन रेंस vs शिंस्के नाकामुरा स्टोरीलाइन देखने को नहीं मिल पाएगी।"

We all know who should defeat Roman Reigns for the Undisputed Universal Championship. twitter.com/jarrodpcrotc/s…

"हम सब जानते हैं कि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को किसके खिलाफ हार मिलनी चाहिए।"

AJ Styles vs Roman Reigns at SummerSlam since Shinsuke Nakamura is going to RAW. #SmackDown

"चूंकि शिंस्के नाकामुरा Raw में जा रहे हैं, इसलिए SummerSlam में एजे स्टाइल्स vs रोमन रेंस मैच की उम्मीद कर रहा हूं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment