WWE Draft: 4 कारण क्यों द उसोज को Raw का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा 

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, द उसोज और पॉल हेमन
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, द उसोज और पॉल हेमन

इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के दौरान हुए ड्राफ्ट के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को सबसे पहले ब्लू ब्रांड की तरफ से चुना गया। हालांकि, वर्तमान SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज (The Usos) को अभी तक ड्राफ्ट नहीं किया गया है। इस चीज ने ट्राइबल चीफ की चिंता बढ़ा दी है कि अगले हफ्ते Raw में होने जा रहे WWE ड्राफ्ट के दौरान द उसोज को रेड ब्रांड का हिस्सा ना बना दिया जाए।

अगर ऐसा होता है तो वर्तमान समय में WWE की सबसे डोमिनेंट फैक्शन द ब्लडलाइन टूट जाएगी। ट्राइबल चीफ ने ऐसा होने से रोकने के लिए अगले हफ्ते Raw में अपने स्पेशल काउंसिल पॉल हेमन को भेजने का फैसला किया है। इसके साथ ही रोमन रेंस ने द उसोज को रेड ब्रांड में जाने को कहा है और उन्हें यह आदेश दिया है कि पॉल हेमन के काम पूरा ना करने की स्थिति में उनका बुरा हाल कर दे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ४ कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE ड्राफ्ट में द उसोज को Raw का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।

4- WWE ड्राफ्ट में Raw टैग टीम चैंपियंस को पहले ही रेड ब्रांड का हिस्सा बनाया जा चुका है

इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान वर्तमान Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro (रैंडी ऑर्टन & रिडल) को रेड ब्रांड का हिस्सा बनाया जा चुका है। यही वजह है कि SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज को रेड ब्रांड का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। WWE के दोनों ब्रांड्स के टैग टीम चैंपियंस को एक ही ब्रांड का हिस्सा नहीं बनाया जा सकता है।

हालांकि, द उसोज को किसी टैग टीम के खिलाफ उनका टाइटल हराकर Raw का हिस्सा बनाने का ऑप्शन WWE के पास मौजूद है। हालांकि, द उसोज ने चैंपियन के रूप में ऐसी कोई गलती नहीं है, यही कारण है कि इस वक्त उनसे टाइटल वापस लेना सही नहीं रहेगा। यही कारण है कि ड्राफ्ट के बाद भी द उसोज SmackDown का हिस्सा बने रह सकते हैं।

3- WWE SmackDown टैग टीम डिवीजन में गहराई की कमी

WWE Raw के मुकाबले में SmackDown टैग टीम डिवीजन में गहराई की कमी है। हालांकि, न्यू डे के ड्राफ्ट में ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनने की वजह से इस ब्रांड के टैग टीम डिवीजन को थोड़ी मजबूती जरूर मिली है लेकिन द उसोज जैसी टीम के Raw का हिस्सा बनने से ब्लू ब्रांड के टैग टीम डिवीजन को काफी नुकसान होगा।

यही कारण है कि अगले हफ्ते Raw में होने जा रहे WWE ड्राफ्ट के दौरान द उसोज को शायद ही रेड ब्रांड का हिस्सा बनाया जाएगा और ऐसा लग रहा है कि ड्राफ्ट के बाद भी SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज ब्लू ब्रांड का हिस्सा बने रहेंगे।

2- WWE इस वक्त कंपनी के सबसे डोमिनेंट फैक्शन को तोड़ना नहीं चाहेगी

द उसोज वर्तमान समय में SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ WWE के सबसे डोमिनेंट फैक्शन द ब्लडलाइन का हिस्सा हैं। इस फैक्शन ने अस्तित्व में आने के बाद से ही ब्लू ब्रांड में अपना दबदबा स्थापित कर लिया था।

देखा जाए तो वर्तमान समय में द ब्लडलाइन को तोड़ना बिल्कुल भी सही नहीं रहेगा। यही कारण है कि WWE ड्राफ्ट में द उसोज को रेड ब्रांड में शामिल करने के बजाए उन्हें ब्लू ब्रांड का हिस्सा ही बने रहने दिया जाएगा।

1- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ऐसा होने नहीं देंगे

पिछले हफ्ते SmackDown में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने यह साफ कर दिया था कि वह द उसोज को रेड ब्रांड में जाने नहीं देंगे। द उसोज को रेड ब्रांड में जाने से रोकने की जिम्मेदारी रोमन, पॉल हेमन को सौंप चुके हैं।

इसके साथ ही रोमन ने पॉल हेमन को धमकी भी दे दी है कि द उसोज को Raw में जाने से रोकने में नाकाम रहने के बाद उन्हें बुरा अंजाम भुगतना होगा। यही कारण है कि पॉल हेमन, द उसोज को ब्लू ब्रांड में रोकने के लिए अपनी जी-जान लगा देंगे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now