WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, द उसोज और पॉल हेमनइस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के दौरान हुए ड्राफ्ट के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को सबसे पहले ब्लू ब्रांड की तरफ से चुना गया। हालांकि, वर्तमान SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज (The Usos) को अभी तक ड्राफ्ट नहीं किया गया है। इस चीज ने ट्राइबल चीफ की चिंता बढ़ा दी है कि अगले हफ्ते Raw में होने जा रहे WWE ड्राफ्ट के दौरान द उसोज को रेड ब्रांड का हिस्सा ना बना दिया जाए।अगर ऐसा होता है तो वर्तमान समय में WWE की सबसे डोमिनेंट फैक्शन द ब्लडलाइन टूट जाएगी। ट्राइबल चीफ ने ऐसा होने से रोकने के लिए अगले हफ्ते Raw में अपने स्पेशल काउंसिल पॉल हेमन को भेजने का फैसला किया है। इसके साथ ही रोमन रेंस ने द उसोज को रेड ब्रांड में जाने को कहा है और उन्हें यह आदेश दिया है कि पॉल हेमन के काम पूरा ना करने की स्थिति में उनका बुरा हाल कर दे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ४ कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE ड्राफ्ट में द उसोज को Raw का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।4- WWE ड्राफ्ट में Raw टैग टीम चैंपियंस को पहले ही रेड ब्रांड का हिस्सा बनाया जा चुका है View this post on Instagram A post shared by Matthew Riddle (@riddlebro)इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान वर्तमान Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro (रैंडी ऑर्टन & रिडल) को रेड ब्रांड का हिस्सा बनाया जा चुका है। यही वजह है कि SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज को रेड ब्रांड का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। WWE के दोनों ब्रांड्स के टैग टीम चैंपियंस को एक ही ब्रांड का हिस्सा नहीं बनाया जा सकता है।WWE@WWE#RKBro is staying put on #WWERaw!#WWEDraft @RandyOrton @SuperKingofBros6:12 AM · Oct 2, 20211777453#RKBro is staying put on #WWERaw!#WWEDraft @RandyOrton @SuperKingofBros https://t.co/gcx69HFQpgहालांकि, द उसोज को किसी टैग टीम के खिलाफ उनका टाइटल हराकर Raw का हिस्सा बनाने का ऑप्शन WWE के पास मौजूद है। हालांकि, द उसोज ने चैंपियन के रूप में ऐसी कोई गलती नहीं है, यही कारण है कि इस वक्त उनसे टाइटल वापस लेना सही नहीं रहेगा। यही कारण है कि ड्राफ्ट के बाद भी द उसोज SmackDown का हिस्सा बने रह सकते हैं।