WWE Draft का हिस्सा नहीं बनने वाले 2 फेमस Superstars को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, क्या अभी भी कंपनी का हैं हिस्सा?

WWE सुपरस्टार ओमोस और टमीना स्नूका को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई
WWE सुपरस्टार ओमोस और टमीना स्नूका को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई

Omos & Tamina: WWE सुपरस्टार ओमोस (Omos) और टमीना (Tamina) को लेकर ड्राफ्ट से जुडी बड़ी खबर सामने आई है। यह दोनों ऐसे रेसलर्स हैं, जो पिछले काफी समय से रिंग में नज़र नहीं आए हैं और इन्हें ड्राफ्ट के लिए एलिजिबल नहीं बताया गया था।

Ad

ओमोस ड्राफ्ट के लिए एलिजिबल नहीं बताए गए हैं, जबकि वह कंपनी के एक एक्टिव सुपरस्टार हैं। वह WWE के लाइव इवेंट्स का हिस्सा रहते हैं और वहां धमाल करते हैं। टमीना ने 27 फरवरी 2023 को हुए Main Event के दौरान मीचीन के हाथों हार प्राप्त करने के बाद से टीवी पर अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज कराई है।

Fightful Select के मुताबिक दोनों रेसलर्स अब भी WWE के साथ हैं, भले ही उन्हें ड्राफ्ट में शामिल नहीं माना गया हो। इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि यह दोनों रेसलर्स ड्राफ्ट का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वो प्रमोशन के साथ अब भी कॉन्ट्रैक्ट के तहत जुड़े हुए हैं।

youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार ओमोस को लेकर रेसलिंग दिग्गज ने कही बड़ी बात

ओमोस को लेकर रेसलिंग दिग्गज टेडी लॉन्ग ने Sportskeeda के शो The Wrestling Time Machine में अपने विचार रखे थे। उन्होंने बताया कि कैसे नाइजीरियन जायंट को खुद के किरदार को सीरियस बनाने पर काम करने की जरूरत है और कहा,

"मैं आपकी बातों से असहमत हूं, आप समझ रहे हैं ना कि मैं क्या कह रहा हूं? यह आपकी आंखों की समझ है और आप आंखों के बारे में तो जानते ही हैं। उन्हें कोई नहीं देख रहा है। आप जानते हैं कि लोग उन्हें देख रहे हैं और ओमोस जिस साइज के हैं, तो आप समझ रहे हैं कि मैं क्या समझाना चाह रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि उनके घूरने से कोई मतलब है लेकिन अगर वह थोड़ा ठीक लगें, और ना मुस्कुराएं मतलब आपको वहां पर मुस्कुराहट ना दिखाई दे, आप वही स्टोन कोल्ड वाला चेहरा रखें, जिससे लोगों को मालूम पड़ जाए कि आप कितने ताकतवर हैं।"
youtube-cover

ओमोस इस साल WrestleMania XL से पहले हुए SmackDown के दौरान आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल का हिस्सा बने थे। इस मैच को ब्रॉन्सन रीड ने जीता था, जो कि Raw में अब इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जीतने पर अपना ध्यान लगाए हुए हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications