WWE मैनेजमेंट ने कल सभी को चौंका दिया था जब उन्होंने ये फैसला किया कि रॉ और स्मैकडाउन अपने पुराने दौर में लौटेंगे। WWE ने इन दोनों शो को यूनिक बनाने के लिए ऐसा किया है। WWE में चल रही बातों के अनुसार दोनों शोज़ के अलग अलग वर्ल्ड टाइटल होंगे। यूएस चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनश दोनों में से एक एक के पास होगी। ब्रायन अल्वारेज ने रैसलिंग ऑब्जर्वर लाइव के दौरान कहा कि उन्हें लगता है कि विमेंस चैंपियनशिप एक शो के पास जबकि टैग टीम चैंपियनशिप दूसरे शो के पास होगी। WWE ड्राफ्ट 11 जुलाई को डिट्रोइट, मिशीगन में होगा। रैसलिंग इंक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक WWE के बड़े लोग इस सूचना को होल्ड किए हुए हैं जबकि कुछ लोगों को पिछले संडे एक्सट्रीम रूल्स में इस पता लगा। ड्राफ्ट द्वारा रोस्टर को अलग करने का फैसला पिछले एकाध हफ्तों में ही हुआ है। WWE य़ूनिवर्स को NXT से कुछ प्रोमोशन देखने को मिल सकते हैं। WWE ने कुछ नए एंकर भी देखने को मिलेंगे। ऐसी खबरें आई हैं कि 4 टूर देखने को मिल सकते हैं। 2 मेन रोस्टर के होंगे जबिक 2 NXT के होंगे।