कुछ दिनों पहले खत्म हुए WWE ड्राफ्ट से कंपनी को सही में काफी फायदे हुए हैं। सबसे पहले तो WWE को नई कहानियों को लागू में करने में अब आसानी होगी। दूसरा इस दिन के बाद से लोगों का इंटरेस्ट काफी बढ़ता दिख रहा है। स्मैकडाउन लाइव की रेटिंग भी काफी ज़्यादा रही थी, जिससे कहा जा सकता है की ड्राफ्ट सफल रहा। अब पता चल रहा है की WWE हर साल ही ड्राफ्ट करवा सकती है। WWE ऐसा दो वजह से करेगी, पहला है शोज़ में नयापन बनाए रखना, और दूसरा यहाँ नई स्टोरीलाइन लाना। WWE के सूत्रों के अनुसार आने वाले समय में कहानी को देखते हुए ड्राफ्ट होगा, और अगर मैनेजर को बदलने की ज़रूरत पड़े तो आगे ये बड़े निर्णय भी लिए जा सकते हैं। अब देखते हैं की WWE इस मुद्दे पर कैसे आगे बढ़ती है, वैसे हर चीज़ को बार-बार करना भी सही नहीं होगा, क्योंकि इससे लोग एक समय बाद बोर हो सकते है। लेकिन अभी ऐसा कुछ नहीं हुआ तो कहा जा सकता है की WWE इस एक्स्पैरिमेंट पर आगे भी बढ़ सकती है।