WWE ड्राफ्ट के साथ फैंस का इंतज़ार ख़त्म हुआ और आखिकार सबको पता चल गया कि ब्रैंड स्पलिट के बाद कौन सा सुपरस्टार रॉ में गया और कौन सा स्मैकडाउन में। इस पल का इंतज़ार सबको काफी समय से था, खासकर जब से विंस मैकमैहन ने इसका एलान किया, उसके बाद तो इंटरनेट पर मानों सारे रिकॉर्ड ही टूट गए और सभी इसका इंतज़ार करने लगे। अब जब WWE ड्राफ्ट हो चुका है और पता चल गया है कि कौन सा सुपरस्टार किस ब्रैंड में गया हैं। रॉ में सबसे पहले सैथ रॉलिंस को चुना गया, जबकि स्मैकडाउन के लिए डीन एम्ब्रोज चुने गए। WWE ड्राफ्ट ट्विटर पर ट्रैंड कर रहा था, लोग इसके बारे में बाते कर रहे थे। आइये नज़र डालते हैं WWE सुपरस्टार्स के ट्विटर पर प्रतिक्रिय पर, जो उन्होंने WWE ड्राफ्ट के बाद दिए।
(मेरी बेटी शार्लेट ड्राफ्ट में चुने जाए वाली पहली डीवाज़ बनी, मुझे तुम पर गर्व है)
(कोई जीतता है, तो कोई हारता है, लेकिन इस वक़्त मई कैरमैला के लिए बहुत खुश हूँ)
(पुराने दोस्त एक बार फिर साथ आ गए)
(मैं इस मौके को हाथ से नहीं जाने दूंगा)