WWE: एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि WWE ने स्मैकडाउन (SmackDown) और प्यूर्टो रीको में बैकलैश (Backlash) प्रीमियम लाइव इवेंट के साथ 3.9 मिलियन डॉलर की भारी कमाई की। रिपोर्ट में ये अच्छी खबर सामने आई है।
WWE Backlash और SmackDown का आयोजन इस महीने की शुरूआत में प्यूर्टो रीको में हुआ था। यहां की जनता ने WWE को बहुत प्यार दिया था, शायद इसकी ज्यादा उम्मीद किसी ने नहीं की थी। WWE Backlash इवेंट में बहुत तगड़े मुकाबले हुए थे। बियांका का मुकाबला इयो स्काई, सैथ रॉलिंस का मुकाबला ओमोस के साथ हुआ था।
जे़लिना वेगा और बैड बनी भी इस शो का हिस्सा थे। दोनों को उनके होमटाउन में बहुत प्यार मिला और कंपनी को भी इससे फायदा मिला। बनी ने डेमियन प्रीस्ट को स्ट्रीट फाइट मैच में हराया। इस मैच में बहुत बवाल मचा था। वेगा को SmackDown विमेंस टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन फैंस ने उन्हें बहुत चीयर किया। मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच सिंगल्स मैच हुआ था। कोडी को जीत हासिल हुई थी।
WrestleNomics की रिपोर्ट के अनुसार प्यूर्टो रीको में Smackdown का $1,016,955 गेट (टिकटों में बिक्री) था, जबकि BackLash का गेट $1,404,264 था। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि WWE को वहां प्रीमियम लाइव इवेंट आयोजित करने के लिए सरकार से अतिरिक्त 1.5 मिलियन डॉलर प्राप्त हुए थे।
WWE BackLash 2023 में Roman Reigns का मैच नहीं हुआ था
BackLash का हिस्सा रोमन रेंस नहीं थे। अभी तक रेंस की वजह से कंपनी को बहुत फायदा हुआ था। सोचिए वो BackLash में नहीं थे और इसके बावजूद कंपनी को जबरदस्त फायदा हुआ। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शो कितना शानदार हुआ होगा। मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स ने भी अच्छा मैच दिया। अक्सर लैसनर के मैच छोटे होते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। लैसनर की हार से जरूर फैंस चौंक गए थे। कोडी ने ब्रॉक को हराकर अपने करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल की।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।